हाल ही में रियलमी ने पुष्टि की थी कि Realme 11 Pro सीरीज को जून में भारत में पेश किया जाएगा। दो दिनों से रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर इसका लैंडिंग पेज उपलब्ध है। अब इसकी माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है।
फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध Realme 11 Pro सीरीज के पेज से केवल यह पुष्टि हुई है कि इसमें 200-मेगापिक्सल कैमरा होगा जो सैमसंग से लिया जाएगा। पेज से यह भी पता चला है कि फोन दुनिया के पहले 4x इन-सेंसर ज़ूम के साथ आने वाले 200MP कैमरा से लैस होगा।
सीरीज के दोनों फोंस में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले है जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्मार्टफोंस को पॉवर देने के लिए डायमेंसिटी 7050 चिपसेट से लैस किया जाएगा। भारत में Realme 11 Pro तीन ऑप्शंस 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12 GB RAM + 256 GB में उपलब्ध होगा। दूसरी ओर 11 Pro+ 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट में आने की उम्मीद है।
Realme 11 Pro में 100MP मेन कैमरा और 2MP मैक्रो स्नैपर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 16MP फ्रन्ट कैमरा है। जबकि 11 Pro+ में 32MP सेल्फ़ी कैमरा है और इसके बैक पैनल पर OIS के साथ 200MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है।
दोनों स्मार्टफोंस में 5,000mAh की बैटरी लगाई गई है। Pro मॉडल 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, वहीं Pro+ 100W चार्जिंग ऑफर करता है। सिक्योरिटी के लिए दोनों फोंस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।