Realme पिछले कुछ समय से बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन्स को लेकर निरंतर ही सुर्खियों में बना हुआ है। कंपनी न सिर्फ 10,000mAh बल्कि 15,000mAh तक की बैटरी वाले कॉन्सेप्ट फोन्स तक को टीज कर दिया है। हालांकि, कुछ समय से ऐसा देखा जा रहा है की Realme अपने फोन्स की बैटरी को लेकर ज्यादा सचेत ही चुका है, इसका एक नए नवेला उदाहरण हाल ही में लॉन्च किए गए Realme GT 8 Pro के तौर पर नजर आता है, इस फोन को कंपनी ने एक 7,000mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किया था। अब ऐसा लग रहा है कि Realme जल्द ही अपना पहला 10,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन भी पेश कर सकता है।
लेटेस्ट लीक की मानें तो Realme का 10,000mAh बैटरी वाला फोन अब सिर्फ अफवाह तक ही सीमित नहीं रह गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस के एक ब्लॉग पर Realme के एक अनरिलीज्ड स्मार्टफोन की एक फोटो सामने आई है, जो एक 10000mAh की बैटरी वाले फोन की ओर इशारा कर रही है। लीक हुई इमेज में फोन का मॉडल नंबर RMX5107 बताया गया है, यह फोन Realme UI 7.0 पर चलने वाला है। इसके साथ ही फोन में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज भी मिलने वाली है। हालांकि, ऐसा हो सकता है कि इस फोन को अन्य कई रैम और स्टॉरिज मॉडल पर लॉन्च किया जाए। अभी के लिए आधिकारिक तौर पर फोन को लेकर इसके अलावा कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
जानकारी के अनुसार यह Realme स्मार्टफोन फिलहाल रूस में सर्टिफिकेशन प्रक्रिया से गुजर रहा है, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने की अटकलें और मजबूत हो जाती हैं। इतना ही नहीं, लीक में यह भी संकेत मिलता है कि फोन हाई-रेज़ोल्यूशन ऑडियो को सपोर्ट कर सकता है, इसे म्यूजिक लवर्स के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट माना जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने इस फोन के नाम और लॉन्च मार्केट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, इसी कारण अभी तक इंडिया लॉन्च आदि को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसका मतलब है कि अभी भी यह फोन अटकलों का ही हिस्सा है।
यह लीक ऐसे समय पर सामने आया है जब Realme भारत में अपने अगले और सबसे बड़े लॉन्च की तैयारी कर रहा है। जानकारी के लिए आपको बता देते हैं कि Realme 16 Pro सीरीज़ को 6 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। इस फोन के डिजाइन से लेकर इसके कैमरा और बैटरी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ चुकी है। हालांकि, इन फीचर्स और स्पेक्स के अलावा भी अन्य बहुत सी जानकारी इस फोन को लेकर आ चुकी है। बताया जा रहा है कि इस सीरीज़ में 200MP का प्राइमरी कैमरा और 7,000mAh बैटरी मिलने वाली है। ऐसे में Realme का 10,000mAh बैटरी वाला फोन आने वाले समय में बैटरी सेगमेंट को देखा जाए तो इसके लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि यह स्मार्टफोन की बैटरी परिभाषा को ही बदल देने वाला है।