Realme 1 और Realme 2 मोबाइल फोंस को भारत में एंड्राइड 10 आधारित कलरOS 7 का अपडेट नहीं मिलेगा

Updated on 02-Dec-2019
HIGHLIGHTS

Realme की ओर इस बारे में घोषणा कर दी गई है कि Realme 1 और Realme 2 स्मार्टफोंस को एंड्राइड 10 आधारित कलरOS 7 का अपडेट नहीं मिलने वाला है

हालाँकि अभी तक इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर इस मोबाइल फोन एंड्राइड 9 पर आधारित कलरOS 7 का अपडेट दिया जाएगा या नहीं

Realme की ओर से आधिकारिक तौर पर सामने आया है कि वह अपने Realme 1 और Realme 2 स्मार्टफोंस के लिए एंड्राइड 10 का अपडेट जारी नहीं करने वाला है. अभी हाल ही में Realme की ओर से अपने ColorOS 7को एंड्राइड 10 पर आधारित करके लॉन्च किया गया है, हालाँकि इस अपडेट मिलने वाले स्मार्टफोंस की लिस्ट में कंपनी के पहले दो फोंस को ही शामिल नहीं किया गया है. इसे लेकर Realme 1 और Realme 2 स्मार्टफोंस के यूजर्स ने कंपनी से सोशल मीडिया पर सवाल भी करना शुरू कर दिया है. इसके जवाब में कंपनी ने कहा है कि इन स्मार्टफोंस के लिए एक ही अपडेट को जारी किया जाने वाला है. 

Realme 1 स्मार्टफोन में आपको एक 6-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा इसमें आपको मीडियाटेक हेलिओ P60 चिपसेट दिया गया है, इस फोन को ड्यूल 4G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में आपको एक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी मिल रही है, जिसके माध्यम से आप इसकी स्टोरेज को 128GB तक बढ़ा भी सकते हैं। कंपनी का ऐसा भी कहना है कि यह स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 5 Pro और Asus Zenfone Max Pro M1 स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देने वाला है। फोन में एक 3410mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, यह AI बैटरी मैनेजमेंट से लैस है।

फोन एंड्राइड Oreo पर आधारित कलर OS 5.0 के साथ लॉन्च हुआ है। इस डिवाइस को कंपनी की ओर से 13-मेगापिक्सल के रियर और 8-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। हालाँकि इस डिवाइस की एक खराब बात यह है कि इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिल रहा है, हालाँकि इसके अलावा कंपनी ने इसमें एक फेस अनलॉक फीचर शामिल किया गया है।

https://twitter.com/realmecareIN/status/1201422486920925186?ref_src=twsrc%5Etfw

Realme 2 स्मार्टफोन में 6.2 इंच की डिस्प्ले मौजूद है। डिस्प्ले के टॉप पर ट्रेंडिंग नौच मौजूद है। इस स्मार्टफोन के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है जबकि Realme 1 में फिंगरप्रिंट सेंसर को शामिल नहीं किया गया था। इसके अलवा पिछले फोन की तरह इस डिवाइस को भी बैक पर डायमंड-कट डिज़ाइन दिया गया है। डिवाइस को कोर्निंग गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। 

इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 2 वैरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसके एक वैरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मौजूद है तथा दूसरे वैरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 4230mAh की बैटरी दी गई है तथा डिवाइस को तीन रंगों डायमंड ब्लैक, डायमंड रेड और डायमंड ब्लू रंगों में लॉन्च किया गया है। 

Realme 2 स्नैपड्रैगन 450 SoC से लैस है और डिवाइस AI पॉवर्ड ColorOS 5.1 पर काम करता है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा, फेस अनलॉक और स्मार्ट अनलॉक फीचर को शामिल किया गया है। स्मार्टफोन के बैक पर 13+2MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है तथा इसके फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो AR स्टीकर्स, HDR पोर्ट्रेट शॉट्स और AI एडिटेड सेल्फी ऑफर करता है।

नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :