अगर आप गेमिंग मोबाइल फोन Razer Phone के फैन हैं तो आपके लिए आज एक बड़ी खबर आ गई है। आपको बता दें कि इसी स्मार्टफोन की पीढ़ी के नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। इसका मतलब है कि बाजार में अब Razer Phone 2 को देखा जा सकता है। अगर हम स्मार्टफोन के प्रोडक्ट पेज की मानें तो इसके अनुसार, यह देखने में रेजर फोन की तरह ही लगता है। हालाँकि आपको कुछ बड़े बदलाव भी आसानी से देखने को मिलने वाले हैं। अगर हम प्राइस से शुरुआत करें तो इसे 799।99 डॉलर यानी लगभग Rs 59,500 की कीमत में लॉन्च किया गया है।
रेजर फोन 2 का डिस्प्ले साइज़ भी एक समान है, इसमें आपको एक 5.7-इंच की कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 से प्रोटेक्टिव डिस्प्ले मिल रही है। हालाँकि Razer Phone 2 में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल रहा है। साथ ही यह HDR कॉन्टेंट को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसकी मैक्सिमम रेजोल्यूशन की बात करें तो यह IGZO LCD स्क्रीन के साथ आया है, और इसमें 1440×2560 पिक्सेल रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन से लैस है।
इसके अलावा Razer Phone 2 में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट मिल रहा है, साथ ही इसमें आपको एड्रेनो 630 GPU भी मिल रहा है। अगर हम फोन में रैम आदि की चर्चा करें तो इसमें आपको एक LPDDR4X 8GB रैम मिल रही है। इसके अलावा इसमें आपको 64GB की स्टोरेज मिरर ब्लैक मॉडल और 128GB स्टोरेज Satin Black रनों वाले वैरिएंट मिल रही है, दोनों ही मॉडल माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। इस स्मार्टफोन में आपको एक Vapour-Chamber Cooling सिस्टम मिल रहा है, जो इसे गर्म होने से बचाता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में मौजूद कैमरा की चर्चा करें तो आपको इसमें एक 12-मेगापिक्सल का कैमरा OIS के साथ मिल रहा है, इसके अलावा इसमें एक 12-मेगापिक्सल का ही टेलीफोटो कैमरा भी रियर पैनल पर ही मिल रहा है। इसके अलावा इसके फ्रंट पर आपको एक 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। फोन में आपको एक ड्यूल फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स डॉल्बी Atmos और 24-bit DAC USB C के साथ मिल रहे हैं। फोन में एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। जो क्वालकॉमक्विक चार्ज+ और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।