अगर हम 2017 पर नजर डालें तो इस साल आये स्मार्टफोंस में से किसी एक को ट्रेंडसेट करने वाला स्मार्टफोन कहना कहीं न कहीं गलत होगा। हालाँकि हम Razer Phone के लिए भी ऐसा नहीं कहा जा सकता है। इस डिवाइस को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 835 चिपसेट, 8GB रैम के अलावा 5।7-इंच की IPS डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था। हालाँकि साल कई अन्य फोंस भी आये जिनमें Asus ROG Phone, Nubia Red Magic के अलावा Honor Play और Doogee S70 स्मार्टफोंस के अलावा अन्य कई स्मार्टफोंस आते हैं।
हालाँकि अगर हम Razer Phone दूसरी श्रेणी के डिवाइस की बात करें तो इस डिवाइस के लॉन्च को लेकर मीडिया को इनवाइट भेजने शुरू किये जा चुके हैं। ऐसा सामने आ रहा है कि 10 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा आपको बता दें कि अब इस डिवाइस को गूगल प्ले, और गूगल प्ले कंसोल से भी सर्टिफिकेशन मिल चुका है।
रेजर फोन 2 को लेकर इसके पहले सामने आई खबर में ऐसा कहा गया है कि इस डिवाइस को 10 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। ह लगभग पिछले रेजर फोन के लॉन्च के एक साल बाद लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि Razer Phone 2 को लेकर इंटरनेट पर कई खबर भी सामने आई हैं, और बेंचमार्किंग साईट पर रेजर फोन के फीचर्स के बारे में भी जानकारी मिली है।
ऐसा सामने आ रहा है कि Razer Phone 2 को एक 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। रेजर फ़ोन 2 एक QHD रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले है, इसके अलावा अगर हम गीकबेंच की लिस्टिंग को देखें तो रेजर फोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 के साथ लॉन्च किया जा सकता है, साथ ही रेजर फोन में एक 8GB की रैम होने के भी आसार हैं।
ऐसा भी सामने आ रहा है कि Razer Phone 2 में 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है, ऐसा ही कुछ हम सैमसंग गैलेक्सी Note 9 में देख चुके हैं, और अभी दो दिन पहले ही लॉन्च हुए नए iPhone भी इसी स्टोरेज को देखा जा सकता है। आपको बता दें कि Apple ने अपने iPhone XS और iPhone XS Max को भी इसी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। इसके अलावा इसमें आपको एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल सकती है।