Snapdragon X50 मॉडेम में आपको 4G और 5G एक ही चिप में मिलते हैं। 5G Standalone स्पेसिफिकेशन के साथ 7Gbps की स्पीड इसमें मिलती है। वहीं Snapdragon X55 5G से लैस पहला डिवाइस सैमसंग का होगा जो 2020 में आएगा।
खास बातें:
Snapdragon X55 है कंपनी का सेकंड जनरेशन 5G मॉडेम
2020 में आएगा इस प्रोसेसर से लैस पहला डिवाइस
Snapdragon X55 4G और 5G कनेक्टिविटी को करता है सपोर्ट
Xiaomi Mi Mix 3 5G, Huawei Mate X, Samsung Galaxy S10 जैसी पहली जनरेशन की 5G डिवाइस में Qualcomm Snapdragon X50 5G मॉडेम ने अपनी जगह बना ली है लेकिन वहीँ क्वालकॉम उससे बहुत आगे की सोच रहा है। चिपसेट डिज़ाइनर ने Snapdragon X55 5G की घोषणा कर दी है जो कि 5G modem की दूसरी जनरेशन में आता है और Snapdragon X50 की अगली पीढ़ी है। Qualcomm का कहना है कि मॉडेम की सैंपलिंग Q2 2019 से शुरू होगी और साथ ही इससे लैस डिवाइस 2020 में लाये जायेंगे।
Snapdragon X50 में आपको 4G/ 5G एक ही चिप में मिलता है। यह चिप 7Gbps की स्पीड के साथ 5G standalone को सपोर्ट करता है। 5G चिप 5G कनेक्टिविटी के mmWave और sub-6GHz स्पेक्ट्रम को सपोर्ट करता है लेकिन इसकी थेओरिटिकल स्पीड 3Gbps अपलोड के साथ 5Gbps से 7Gbps है।
Snapdragon X55 में भी आपको 4G/5G सपोर्ट मिलता है। आपको बता दें कि इस चिप में 5G Standalone specification के साथ बेहतर एंटीना दिया गया है। अभी के लिए 5G इंफ्रास्ट्रक्चर 5G Non-Standalone (NSA) स्पेसिफिकेशन पर आधारित है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!