PUBG Mobile एक साल के अन्दर ही बहुत लोकप्रिय गेम बन गया है और अब इस गेम के 30 मिलियन डेली एक्टिव प्लेयर्स हैं। गेम के डेवलपर्स नए बदलाव और नए फीचर्स को एड कर रहे हैं जिससे प्लेयर्स की रूचि इसमें बरकरार रहे। अब ख़बरें सामने आ रही हैं कि हमें सब्सक्रिप्शन के आधार पर प्लान देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कम्पनी PUBG Mobile प्राइम और प्राइम प्लस सब्सक्रिप्शन की टेस्टिंग कर रही है, जिसका उपयोग यूज़र्स बैटल पॉइंट्स (BP) को अननॉन कैश (UC) में बदलने के लिए कर सकते हैं और फिर इस अमाउंट से इन-गेम कॉस्मेटिक्स आइटम्स खरीद सकते हैं। Mr.Ghost Gaming ने Allthenewsisgoodnews के साथ मिलकर यूट्यूब पर एक विडियो पोस्ट की है, जिससे पता चलता है कि यह नया फीचर अभी KRJP में पेश किया गया है। प्राइम सब्सक्रिप्शन की कीमत प्रतिमाह $0.99 (Rs 71 लगभग) रखी गई है, जबकि प्राइम प्लस की कीमत प्रतिमाह $9.99 (Rs 710 लगभग) रखी गई है।
इसमें कुछ एक्सक्लूसिव रिवार्ड्स भी शामिल हैं जो कि प्लेयर्स द्वारा सब्सक्रिप्शन प्लान लेने के बाद उन्हें प्राप्त होंगे। रिपोर्ट के अनुसार, प्लेयर्स को UC का कुछ अमाउंट (लगभग 150UC) प्राप्त होगा और इसमें कुछ डेली लॉग इन रिवार्ड्स को भी शामिल किया जाएगा, साथ ही UC, ID कार्ड और अन्य कई चीज़ें इसमें शामिल हो सकता हैं। गेम में एक ऐसा फीचर भी होगा जो यूज़र्स को BP को UC में कन्वर्ट करने की अनुमति देगा। बात करें प्राइम प्लस सब्सक्रिप्शन की तो पहले महीने में प्लेयर्स को $4.99 (Rs 355 लगभग) का इंट्रोडक्टरी अमाउंट दिया जाएगा। प्लेयर्स को इंस्टेंटली 300 UC, 20 UC डेली लॉग इन बोनस, ID कार्ड और एक क्रेट कूपन मिलेगा।
अभी नए सब्सक्रिप्शन प्लान्स को KRJP सर्वर में अलग तरीके से पेश किया गया है। यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इन प्लान्स को गेम के ग्लोबल वर्ज़न के लिए कब जारी किया जाएगा।