HMD ग्लोबल ने कुछ समय पहले ही अपने Nokia 7.1 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था और अब इस फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। अगर आप नोकिया के इस नए एंड्राइड वन स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट पर मिल रहे ऑफर का लाभ उठा सकते हैं जिसके तहत इस स्मार्टफ़ोन की कीमत पर Rs 900 की छूट दी जा रही है। फ्लिपकार्ट पर डिवाइस को Rs 19,999 के बजाए Rs 19,099 की कीमत में खरीदा जा सकता है। वैसे तो नोकिया के इस स्मार्टफोन को कई ऑनलाइन पोर्टल्स द्वारा सेल किया जा रहा है जिसमें फ्लिपकार्ट और नोकिया.कॉम शामिल हैं, लेकिन साथ ही डिवाइस को भारत में नोकिया के ऑफलाइन डीलर्स द्वारा भी खरीदा जा सकता है।
यह ध्यान देना होगा कि Nokia 7.1 के केवल ग्लोस मिडनाईट ब्लू कलर वैरिएंट को ही इस में खरीदा जा सकता है, जबकि ग्लोसी स्टील वैरिएंट को फ्लिपकार्ट पर Rs 19,650 की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह फोन केवल एक ही वैरिएंट में उपलब्ध है जिसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है। फ्लिपकार्ट पर डिवाइस को SBI क्रेडिट कार्ड द्वारा खरीदने पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूज़र्स EMI द्वारा खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट पा सकते हैं और साथ ही एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड द्वारा खरीदारी करने पर अतिरिक्त 5 प्रतिशत डिस्काउंट पाया जा सकता है। Nokia 7.1 बनाम POCO F1 इन दोनों फोंस में कौन सबसे धांसू
अगर हम Nokia 7.1 मोबाइल फोन के डिजाईन आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि यह लगभग Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 Plus के जैसा ही है। इसके अलावा फोन में आपको 6000-सीरीज के एल्युमीनियम फ्रेम से निर्मित किया गया है, साथ ही इसमें आपको एक सिंगल एल्युमीनियम ब्लाक मिल रहा है। फोन में आपको एक 3060mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, इसके अलावा आपको इसमें एक 5.84-इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले भी मिल रही है, जो 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। Nokia 8.1 और Nokia 7.1 मोबाइल फोंस के बीच स्पेक्स की तुलना
नोकिया 7.1 मोबाइल फोन को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 636 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है फोन एंड्राइड 8.1 Oreo पर काम करता है। हाँ अगर आप फोन की स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 400GB तक बढ़ा भी सकते हैं।
फोन में मौजूद कैमरा को लेकर चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Nokia 7.1 मोबाइल फोन में आपको एक 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा प्राइमरी तौर पर मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी मिल रहा है, यह दोनों ही कैमरा मिलकर फोन को जबरदस्त फोटोग्राफी करने में मदद करते हैं। इसके अलावा फोन में आपको एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी ऑफर किया जा रहा है।