सैमसंग ने सोमवार से आधिकारिक तौर पर उन लोगों के लिए Galaxy S25 सीरीज के डिवाइसेज़ की डिलिवरी करना शुरू कर दिया है जिन्होंने इन डिवाइसेज़ को प्री-ऑर्डर किया था। जो लोग इस बारे में नहीं जानते उनके लिए बता दें कि कंपनी ने Unpacked 2025 इवेंट के दौरान भारतीय बाजार में Galaxy S25 Ultra, S25 Plus और S25 को पेश किया था।
Galaxy S25 सीरीज प्री-ऑर्डर 23 जनवरी को शुरू हुए थे और 6 फरवरी तक चलने वाले हैं। तो अगर आप भी इनमें से किसी डिवाइस को खरीदने की सोच रहे हैं, तो अपने पसंदीदा डिवाइस को प्री-ऑर्डर करके सभी बेनेफिट्स का आनंद उठा सकते हैं। सभी स्मार्टफोन्स 7 फरवरी से ओपन सेल में जाएंगे।
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि इन्होंने भारत में उन ग्राहकों के लिए गैलेक्सी S25 सीरीज डिवाइसेज़ की अर्ली डिलिवरी शुरू कर दी है जिन्होंने इन डिवाइसेज़ को प्री-बुक किया था। उन ग्राहकों को डिवाइसेज़ के एक्सक्लूसिव कलर्स का भी एक्सेस मिलेगा जिनमें Galaxy S25 Ultra के लिए टाइटेनियम जेटब्लैक, टाइटेनियम जेडग्रीन और टाइटेनियम पिंकगोल्ड शामिल हैं।
प्री-बुकिंग बेनेफिट्स के तहत सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा ग्राहक फ्री स्टोरेज अपग्रेड और अतिरिक्त 9000 रुपए का अपग्रेड बोनस या 8000 रुपए का बैंक ऑफर पा सकते हैं। अगर आप गैलेक्सी S25 को खरीदने की सोच रहे हैं तो आप 11000 रुपए के एक्सचेंज बोनस या 10000 रुपए के बैंक डिस्काउंट के साथ फ्री स्टोरेज अपग्रेड पा सकते हैं। वहीं गैलेक्सी S25 प्लस ग्राहक भी फ्री स्टोरेज अपग्रेड पा सकते हैं।
इसके अलावा ग्राहक नो-कॉस्ट EMI भी पा सकते हैं। साथ ही यहाँ आपको अपने पुराने डिवाइस के लिए उसकी वर्किंग कंडीशन और वैरिएंट की बेस्ट संभावित एक्सचेंज वैल्यू भी मिलेगी।
Samsung Galaxy S25
12GB + 256GB – Rs 80,999
12GB + 512GB- Rs 92,999
Samsung Galaxy S25 Plus
12GB + 256GB – Rs 99,999
12GB + 512GB – Rs 1,11,999
Samsung Galaxy S25 Ultra
256GB- Rs 129,999
512GB- Rs 141,999
1TB- Rs 1,65,999
ध्यान दें कि इन कीमतों में सभी रिवॉर्ड्स और बेनेफिट्स शामिल नहीं हैं। ग्राहकों को अतिरिक्त डिस्काउंट्स, बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस के बीच विकल्प और फ्री स्टोरेज अपग्रेड दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: 18 फरवरी को लॉन्च हो रहा Vivo V50? नए लीक में सामने आई सबसे बड़ी जानकारी, जानें क्या कुछ होगा खास