भारत में Microsoft Surface Go की प्री-बुकिंग शुरू, जानिए ऑफर्स

Updated on 17-Dec-2018
HIGHLIGHTS

भारत में Microsoft Surface Go की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है जहाँ यूज़र्स को डिवाइस के दो नए Wi-Fi वैरिएंट्स उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसके लिए यूज़र्स Flipkart पर जाकर इसे खरीद सकते हैं जहाँ ऑफर्स की भरमार है।

Surface tablets की श्रेणी में आने वाला Microsoft का टू-इन-वन डिवाइस Microsoft Surface Go की प्री-ऑर्डर बुकिंग आधिकारिक तौर पर भारत में शुरू हो चुकी है। यूज़र्स के लिए इसकी बुकिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से की जा सकती है। आपको बता दें कि इसी साल जुलाई में यानी 2018 में Microsoft Surface Go को अमेरिका में लॉन्च किया गया था। 10 इंच के Microsoft Surface Go Windows 10 टैबलेट के LTE variant को पिछले महीने इंटरनेशनल मार्केट में उतारा गया है। वहीं भारत में फिलहाल इसका Wi-Fi वैरिएंट ही उपलब्ध है।

Microsoft Surface Go की भारत में कीमत

भारत में Microsoft Surface Go की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है। इसमें आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट मिलेगा। वहीं दूसरे वैरिएंट में दोगुनी रैम और स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 49,999 रुपये है। डिवाइस के दोनों ही वैरिएंट्स की प्री-ऑर्डर बुकिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू हो चुकी है और ऐसा माना जा रहा है कि 28 दिसंबर से प्रोडक्ट की डिलीवरी शुरू हो जाएगी। वहीं अगर इस डिवाइस की उपलब्धता की बात करें तो कंपनी की तरफ सेअभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

Microsoft Surface Go लॉन्च ऑफर्स और एक्सेसरीज़

Surface Go Type Cover keyboard की कीमत 8,699 रुपये है जो कि ब्लैक कलर में उपलब्ध है। ऐसा माना जा रहा है कि फ्लिपकार्ट पर यूज़र्स के लिए यह कवर डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो प्रीपेड ट्रांजेक्शन पर 2,000 रुपये की छूट, Surface Go Type Cover पर 4,000 रुपये की छूट के साथ 799 रुपये वाला Hungama Play का सालाना सब्सक्रिप्शन यूज़र्स को मिल रहा है। इतना ही नहीं, ACT Fibernet, Kaya Services और Thomas Cook की तरफ से अलग बेनिफिट्स भी यूज़र्स को मिल रहे हैं।

Microsoft Surface Go की स्पेसिफिकेशन्स

Microsoft Surface Go में आपको 10 इंच की डिस्प्ले (1800×1200 पिक्सल) मिल रही है। इसमें 7वीं पीढ़ी के Intel Pentium Gold Processor 4415Y  के साथ 4GB/ 8GB RAM और 64GB/ 128GB स्टोरेज मिल रहा है। Microsoft Surface Go में 5 मेगापिक्सल का एचडी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का रियर ऑटो-फोकस कैमरा मौजूद है। चार्जिंग और डॉकिंग के लिए Surface Connect port दिया गया है। 

इसके साथ ही आपको डाटा, वीडियो और चार्जिंग के लिए USB-C 3.1, हेडफोन जैक, स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट उपलब्ध कराया जा रहा है। Microsoft Surface Go का वजन 522 ग्राम है और यह 8.3 मिलीमीटर पतला है। कंपनी इस बात का दावा करती है कि यह डिवाइस 9 घंटे का बैटरी बैक-अप देता है। इसके साथ ही आपको बता दें कि यह टैबलेट Windows 10 S के साथ मिलेगा लेकिन यूज़र्स इसे Windows 10 Pro पर भी अपग्रेड कर सकते हैं।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :