POCO X4 GT का भारतीय वेरिएंट BIS सर्टिफिकेशन पर आया नज़र, जल्द भारत में होगा लॉन्च

Updated on 31-May-2022
HIGHLIGHTS

जल्द भारत में लॉन्च होगा POCO X4 GT

मॉडल नंबर 22041216I के साथ BIS सर्टिफिकेशन पर आया नज़र

ये होंगे POCO X4 GT के स्पेक्स

POCO X4 GT को जल्द ही भारत में पेश किया जाएगा क्योंकि फोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। आगामी स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन वैबसाइट पर 22041216I मोडेलर नंबर के साथ लिस्टेड किया है। सर्टिफिकेशन पेज से फोन के स्पेक्स सामने नहीं आए हैं। अभी पोको ने हैंडसेट के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है। 

यह भी पढ़ें: स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1, 100W चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा Redmi K50 Ultra

Mukul Sharma ने ट्विटर के ज़रिए Poco X4 GT भारतीय वेरिएंट का खुलासा किया गया है और इसे BIS India वैबसाइट पर देखा गया है। हालांकि, लिस्टिंग से फोन के स्पेक्स की जानकारी सामने नहीं आई है। मॉडल नंबर स्मार्टफोन के इंडियन-स्पेसिफिक वेरिएंट की ओर इशारा देता है। 

Sharma ने यह भी खुलासा किया है कि Poco X4 GT का भारतीय वेरिएंट रीब्रांडेड Xiaomi 12X या Xiaomi 12i होगा। हाल ही में आई रिपोर्ट से पता चला है Note 11T Pro सीरीज को POCO X4 GT ग्लोबल लाइनअप में रीब्रांड किया जाएगा।

POCO X4 GT के रूमर्ड स्पेक्स

POCO X4 GT में 6.6 इंच की LCD डिस्प्ले मिल रही है जो FHD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आएगा और डिवाइस की रिफ्रेश रेट 144Hz है। फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। डिवाइस के बैक पर 48MP का मुख्य कैमरा मिलेगा जिसके साथ 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP कैमरा मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: 120Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 870 और 80W चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ iQOO Neo 6 

POCO X4 GT डिमेन्सिटी 8100 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इसे 8GB रैम व 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। फोन MIUI 13 पर काम करेगा जो Android 12 पर आधारित होगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जिसे 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :