Poco X3 को भारत में 8GB रैम के साथ किया जा सकता है लॉन्च

Updated on 09-Sep-2020
HIGHLIGHTS

भारत में इस वेरिएंट में लॉन्च होगा Poco X3

Rs 20,000 की कीमत में आएगा Poco X3

Poco X3 के स्पेक्स के बारे में जानें

Poco X3 के भारतीय लॉन्च को टीज़ किया जा रहा है और रिपोर्ट आ रही है कि भारत में फोन को 8GB रैम के साथ भी लॉन्च किया जाएगा। Poco X3 8GB रैम वेरिएंट को गीकबेंच पर M2007J20CI मॉडल नंबर के साथ देखा गया है और टिप्सटर Mukul Sharma ने खुलासा किया है कि Poco X3 India मॉडल 8GB वेरिएंट के साथ आएगा।

आधिकारिक लॉन्च के दौरान कंपनी ने दो मॉडल्स पेश किए हैं जिसमें 6GB रैम और 64GB स्टोरेज शामिल है, तथा दूसरा वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है। दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: €199 (Rs 14,620 लगभग) और €249 (Rs 18,290 लगभग) रहेगी।

Poco X3 को सिंगल-कोर टेस्ट में 548 पॉइंट्स मिले हैं जबकि मल्टी-कोर टेस्ट में 1,647 मिले हैं। Poco X3 के भारतीय वेरिएंट को कुछ अलग स्पेक्स के साथ भी लाया जा सकता है। लॉन्च के बाद ही पोको इंडिया के जनरल मैनेजर C Manmohan ने ट्विटर पर पोको फैंस से पूछा कि क्या वे चाहते हैं कि इस फोन को भारत में लॉन्च किया जाए। अपने ट्वीट में उन्होंने यह भी जानकारी दी कि फोन की कीमत Rs 20,000 के अंदर रहेगी।

Poco X3 NFC में 6.67 इंच की AMOLED HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080 × 2400 पिक्सल है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz तथा टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 732G प्रॉसेसर के साथ आएगा और इसे Adreno 618 GPU के साथ पेयर किया गया है।

फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसे 256GB तक बढ़ाया जाएगा। OS की बात करें तो यह Android 10 पर आधारित MIUI 12.0.1 पर काम करता है। फोन में 5,160mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कैमरा की बात करें तो क्वाड कैमरा सेटअप में एक 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेन्सर है, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर है और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेन्सर है। फोन के फ्रंट पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।  

फोन के साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है जो पॉवर बटन का भी काम करता है। डिवाइस में इन्फ्रारेड सेन्सर भी दिया गया है और इसे स्प्लेश रेसिस्टंट बनाने के लिए IP53 सर्टिफिकेशन दिया गया है। कनैक्टिविटी के लिए IR ब्लास्टर, NFC, 4G LTE, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लुटूथ 5.0, GPS, USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है।

नोट: हमारा नया रिचार्ज पेज देखने के लिए यहाँ क्लिक करें!

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :