Poco X3 की भारतीय लॉन्च की तारीख आमने आ गई है। Poco X3 NFC को इस महीने की शुरुआत में ही ग्लोबली लॉन्च किया था और अब पोको X3 को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। Poco X3 नॉन-NFC वर्जन हो सकता है और बड़ी बैटरी के साथ एंट्री ले सकता है।
पोको इंडिया के ट्विटर हैंडल के मुताबिक, Poco X3 को 22 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा और फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा। Poco M2 को भी हाल ही में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत भारत में Rs 10,999 रखी गई है।
लीक्स और रूमर्स के मुताबिक, Poco X3 के भारतीय वेरिएंट में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी और इसे 8GB रेयम के साथ पेयर किया गया है।
Poco X3 NFC में 6.67 इंच की फुल HD+ डिसिपलय दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है और इसे 120Hz हाई-रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट दिया गया हाई। स्क्रीन को पंच-होल नौच कटआउट दिया गया हाई जिसमें 20MP का सेल्फी कैमरा रखा गया है। डिस्प्ले को गोरीला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। डिवाइस को ग्लास बैक दिया गया है और X3 IP53 रेटेड है।
Poco X3 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रॉसेसर द्वारा संचालित है जो ओक्टा-कोर प्रॉसेसर है और इसे एड्रेनो 618 GPU के साथ पेयर किया गया है। फोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है और फोन को MIUI 12 पर आधारित पोको लॉन्चर के साथ उतारा गया है। फोन को माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट दिया गया है जिससे स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Poco X3 को क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और इसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेन्सर है जो 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू ऑफर करता है। तीसरा कैमरा 2MP का मैक्रो कैमरा और चौथा 2MP का डेप्थ सेन्सर है।
फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर मिलेगा और 5,160mAh बैटरी से लैस है। बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। Poco X3 NFC के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Euro 229 (Rs 19,800 लगभग) रखी गई है और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Euro 269 (Rs 23,000 लगभग) रखी गई है।