POCO M8 5G to launch soon in india launch date and specifications
POCO एक बार फिर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हलचल मचाने की तैयारी में है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि वह अपनी M सीरीज़ का नया स्मार्टफोन POCO M8 5G भारत में अगले हफ्ते लॉन्च करने वाली है। अगर ऑफिशियल पोस्टर्स को देखा जाए तो फोन के डिजाइन की झलक सामने आ रही है। आइए अब इस POCO Phone की लॉन्च डेट से लेकर इसके स्पेक्स फीचर आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं।
POCO M8 5G को भारत में 8 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि यह फोन Flipkart पर एक्सक्लूसिव तौर पर सेल किया जाने वाला है। फ्लिपकार्ट पर इसका डेडिकेटेड प्रोडक्ट पेज भी अब सामने आ चुका है, जो फोन के स्पेक्स और अन्य डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहा है।
POCO M8 5G के डिजाइन को लेकर चर्चा की जाए तो ऐसा देखा जा रहा है कि यह फोन काफी स्लिम और हल्का होने वाला है। फोन के बैक पर आपको एक सेंटर कैमरा मॉड्यूल मिलने वाला है, इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा, एक अन्य कैमरा और LED फ्लैश भी होने वाली है। कंपनी ने इस कैमरा को हल्का राउंडेड स्क्वायर शेप में रखा है, जो इस फोन को काफी प्रीमियम बना रहा है।
अगर लीक और रिपोर्ट्स को देखा जाए तो ऐसा माना जा रहा है कि POCO M8 5G का हार्डवेयर कुछ कुछ Redmi Note 15 5G जैसा हो सकता है। हालांकि, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन अगर यह सच होता तो ऐसा हो सकता है कि इस फोन में 6.77-इंच की एक बड़ी डिस्प्ले हो सकती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस होने वाली है, इसके अलावा फोन की डिस्प्ले पर ब्राइटनेस भी ज्यादा होने वाली है। इतना ही नहीं, इस फोन में डिस्प्ले पर आपको Corning Glass प्रोटेक्शन भी मिलने वाला है।
परफॉर्मेंस के लिए POCO के फोन में Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है, इसके अलावा फोन में आपको 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलने वाले हैं।
हालांकि POCO ने बैटरी को लेकर अभी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन अगर यह Redmi Note 15 5G जैसा हुआ, तो इसमें 5520mAh की बड़ी बैटरी होने की संभावना है। इसके साथ इसमें 45W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है।
POCO M8 5G की इंडिया में क्या कीमत हो सकती है, इसे लेकर अभी के लिए कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अगर तुलना की जाए तो Redmi Note 15 5G का ग्लोबल प्राइस 30,000 रुपये से शुरू होता है, इसके अलावा POCO M7 5G प्राइस प्राइस को अगर देखा जाए तो इसे 9,999 रुपये के शुरुआती प्राइस में लॉन्च किया था। इसे देखकर ऐसा माना जा सकता है कि इंडिया में आगामी पोको फोन को इंडिया में एक मिड-रेंज फोन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 99% लोग नहीं जानते iPhone का ये सीक्रेट फीचर, जादू की तरह करता है काम.. देखकर चौंक जाएंगे