Poco M7 Plus 5G India Launch today with 7000mah battery price specs
Poco अगले हफ्ते भारत में अपनी किफायती M सीरीज़ का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. Poco M7 Plus को लेकर माना जा रहा है कि यह Redmi 15 5G का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, जो 19 अगस्त को भारत में डेब्यू करने वाला है. पोको ने लॉन्च से पहले ही M7 Plus के कुछ प्रमुख फीचर्स का अधिकारिक खुलासा कर दिया है, जबकि इसकी पूरी स्पेसिफिकेशन और कीमत ऑनलाइन लीक हो चुकी है.
कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया है कि पोको M7 प्लस की भारत में शुरुआती कीमत 15,000 रुपये से कम होगी. Poco M7 Plus का लॉन्च भारत में 13 अगस्त को दोपहर 12 बजे होगा. लॉन्च के बाद यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जिसके लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर डिवाइस की माइक्रोसाइट पहले ही लाइव हो चुकी है. आइए जानते हैं कि अपकमिंग फोन को लेकर क्या कुछ जानकारी सामने आ चुकी है.
लॉन्च से पहले पोको ने M7 प्लस के कई फीचर्स पर रोशनी डाली है. फोन में सिलिकॉन कार्बन-बेस्ड 7,000mAh बैटरी दी जाएगी, जो इतनी बड़ी बैटरी कैपेसिटी के साथ आने वाले सबसे पतले फोन्स में से एक होगा. इसमें 18W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे यूज़र्स दूसरे स्मार्टफोन और IoT डिवाइस चार्ज कर सकेंगे.
बैटरी परफॉर्मेंस भी दमदार होगी, जिसमें कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह 12 घंटे तक नेविगेशन, 24 घंटे तक वीडियो प्लेबैक, 27 घंटे तक सोशल मीडिया और 144 घंटे तक ऑफलाइन म्यूजिक प्लेबैक दे सकेगा.
पोको M7 प्लस में 6.9 इंच का बड़ा FHD+ LCD डिस्प्ले होगा, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा. यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट पर काम करेगा. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा होगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए मिलेगा.
यह भी पढ़ें: मस्ट वॉच हैं ओटीटी की ये 5 कॉमेडी वेब सीरीज, हंसा-हंसा कर दुखा देती हैं पूरे परिवार का पेट