POCO M6 Plus 5G with 108mp camera
POCO के POCO M6 Plus स्मार्टफोन को इसके 108MP कैमरा के लिए जाना जाता है. इस समय फोन के प्राइस एम् भारी गिरावट आई है. इस फोन को लॉन्च प्राइस के मुकाबले हजारों रुपये सस्ते में ख़रीदा जा सकता है. POCO Phone के प्राइस में इस समय ऑनलाइन बाजार में खासकर Flipkart पर 36% प्राइस ड्राप हुआ है. हालाँकि, इसके अलावा POCO Phone पर गजब का बैंक ऑफर और अन्य डिस्काउंट इसे ज्यादा सस्ता कर देते हैं. अब आप मानकर चलिए कि जो पहले पहले से ही सस्ता हो उसे बड़े प्राइस कट में खरीदना कैसा होने वाला है? POCO Phone को पिछले साल लॉन्च किया गया था, इसमें दमदार कैमरा के अलावा बड़ी बैटरी भी मिलती है.
आइये पहले POCO Phone के स्पेक्स पर नजर डालते हैं, उसके बाद देखेंगे कि आखिर फोन पर आपको क्या ऑफर और डिस्काउंट दिया जा रहा है.
POCO के इस फोन में आपको एक 6.79-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, इसके अलावा फोन में स्नेपड्रैगन 4 Gen 2 AE प्रोसेसर मिलता है. इसके अलावा फोन में 8GB की रैम के साथ 128GB तक की स्टोरेज मिलती है. हालाँकि, स्टोरेज को बढ़ाने के लिए आप माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे फोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
POCO M6 Plus को देखते हैं तो इस फोन में एक 5030mAh की बैटरी मिलती है जो 33W की फ़ास्ट चार्जिंग क्षमता से लैस है. फोन को HyperOS पर आधारित एंड्राइड 14 पर लॉन्च किया गया था, फोन में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है. इतना ही नहीं, इस फोन की सबसे बड़ी खासियत 108MP का मेन कैमरा और एक 2MP का दूसरा कैमरा है. सेल्फी के लिए फोन में एक 13MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है.
आइये अब जानते है कि आखिर POCO M6 Plus पर इस समय क्या ऑफर डिस्काउंट दिया जा रहा है. यहाँ निचे आप ऑफर के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने वाले हैं.
POCO M6 Plus स्मार्टफोन को दो स्टोरेज मॉडल में लॉन्च किया गया था. फोन को आप 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के साथ साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में खरीदा जा सकता हा. इस समय फोन को 10,080 रुपये के प्राइस में लिस्ट किया गया है, यह फोन के बेस मॉडल का प्राइस है. इसके अलावा टॉप मॉडल को इस समय 11,499 रुपये के प्राइस में लिस्टेड देखा जा सकता है. हालाँकि, लॉन्च प्राइस क्रमश: 15,999 रुपये और 17,999 रुपये था.
अब आपने देख लिया है कि आखिर फोन के दोनों ही मॉडल पर कितना डिस्काउंट और ऑफ़र मिल रहा है. इसके अलावा POCO M6 Plus स्मार्टफोन पर 5% का कैशबैक भी दिया जा रहा है. इसके अलावा फोन को आप 500 रुपये से भी सस्ती EMI में खरीद सकते हैं. POCO M6 Plus स्मार्टफोन अलग अलग तीन कलर ऑप्शन में आता है. POCO Phone को ब्लैक, सिल्वर और लैवेंडर कलर में खरीद सकते हैं.