POCO M3 Pro मोबाइल फोन को जल्द ही इंडिया में एक नए बेहद कम कीमत वाले 5G फोन के तौर पर एंट्री मिलने वाली है। हालाँकि इसके इंडिया में लॉन्च से पहले ही पता चल गया है कि इस मोबाइल फोन को सेल के लिए कहाँ लाया जाने वाला है, आपको बता देते हैं कि जानकारी में सामने आ रहा है कि POCO M3 Pro 5G स्मार्टफोन को इंडिया में Flipkart पर सेल के लिए लाया जाने वाला है, ऐसा भी कह सकते हैं कि POCO M3 Pro 5G मोबाइल फोन Flipkart पर उपलब्ध होगा।
यहाँ आपको यह भी बता देते है कि Flipkart पर एक डेडिकेटेड पेज को भी देखा जा सकता है, जो इस बात की पुष्टि कर रहा है कि Flipkart पर ही POCO M3 Pro को सेल के लिए लाया जाने वाला है। आइये जानते है कि आखिर Flipkart पर क्या जानकारी सामने आई है।
आपको बता देते है कि इंटरनेट पर जानकारी सामने आ रही है कि POCO के नए मोबाइल फोन को जिसे M सीरीज में लाया जाने वाला है, उसे 8 जून को लाया जाने वाला है, हालाँकि ऐसा भी कहा जा सकता है कि इसी दिन इसे सेल के लिए भी लाया जा सकता है, हालाँकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। एक बात जरुर है कि POCO के फोंस को एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर ही सेल लिए लाया जाता है।
https://twitter.com/IndiaPOCO/status/1400339236721627142?ref_src=twsrc%5Etfw
हालाँकि अभी तक प्राइस आदि के बारे में जानकारी सामने नहीं है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा हा कि इस मोबाइल फोन का जो ग्लोबल प्राइस यानी 159 यूरो लगभग Rs 14,000 को ही इसके इंडिया प्राइस के तौर पर ही देखा जा सकता है। ऐसा ही हो सकता है कि इस मोबाइल फोन को Rs 15,000 के अंदर ही लॉन्च किया जाए। अगर ऐसा होता है कि इस मोबाइल फोन को टक्कर देने के लिए बाजार में कई फोंस पहले से ही उपलब्ध हैं।
अगर स्पेक्स आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि POCO के पहले 5G फोन में आपको एक 6.5-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल रही है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में आपको मीडियाटेक Dimensity 700 चिप मिल रही है, इसके अलावा फोन में आपको 6GB तक की रैम और 128GB स्टोरेज आदि भी मिल रही है।
अगर हम कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि फोन में आपको तीन कैमरा वाला एक सेटअप मिल रहा है। फोन में आपको एक 48MP का मेन कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिल रहा है, हालाँकि इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है, फोन के फ्रंट पर आपको एक 8MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिल रहा है। POCO M3 Pro 5G मोबाइल फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है। जो 18W की फ़ास्ट चार्जिंग से लैस है। फोन में आपको MIUI 12 पर आधारित एंड्राइड 11 का सपोर्ट और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है।