Poco F7 Pro 5G image and features leaked on internet
पोको भारत में अपनी Poco F7 series के साथ फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स का एक नया सेट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज में Poco F7 Pro और Poco F7 Ultra शामिल होंगे और ये 27 मार्च को आने की उम्मीद है। F7 अल्ट्रा मॉडल इस लाइनअप में एक नया एडीशन है और यह F-सीरीज में सबसे प्रीमियम पेशकश होने की उम्मीद है। लीक्स से यह सुझाव मिल रहा है कि ये डिवाइसेज Redmi K80 सीरीज के ग्लोबल वर्जन हो सकते हैं, जो पिछले साल चीन में लॉन्च हुए थे। लेकिन ऐसी उम्मीद है कि पोको F7 प्रो भारत में लॉन्च होने वाला एकमात्र डिवाइस होगा। आइए इसके बारे में अब तक सामने आईं सभी डिटेल्स देखते हैं।
पोको F7 प्रो में 6.67-इंच एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 x 1,440 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ आ सकती है। यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस आ सकता है जिसे 12GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज ऑप्शंस के साथ पेयर किया जा सकता है। यह Android 15 पर आधारित HyperOS 2 के साथ आ सकता है।
कैमरा के मामले में Poco F7 Pro में एक ड्यूल कैमरा सेटअप 50MP OIS मेन कैमरा और एक 8MP सेकंडरी लेंस के साथ दिया जा सकता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 20MP का सेल्फ़ी शूटर भी मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Vivo V50 Lite स्मार्टफोन 6500mAh की महाबली बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, देखें प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
आखिर में, Poco F7 Pro में एक 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। पोको एफ7 प्रो स्मार्टफोन €599 की कीमत पर लॉन्च होने की अफवाह है, जो भारत में लगभग 56,700 रुपए होते हैं। यह तीन कलर ऑप्शंस: ब्लू, सिल्वर और ब्लैक में उपलब्ध हो सकता है।
Poco F7 Ultra भी कथित तौर पर 6.67-इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा लेकिन यह लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा। इसके कैमरा सिस्टम में एक 50MP प्राइमरी सेंसर OIS के साथ, एक 50MP टेलीफ़ोटो लेंस और एक 32MP अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल हो सकता है। वहीं आगे की तरफ भी एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया जा सकता है।
इस फोन की बैटरी और चार्जिंग क्षमताएं भी अपग्रेड होने की उम्मीद है। इसकी 5300mAh बैटरी 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। यह डिवाइस HyperOS 2 पर चलेगा और पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 रेटिंग ऑफर करेगा।
इसी बीच, हाल ही में एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है की Poco F7 Pro की कीमत कुछ चुनिंदा यूरोपीय बाजारों में 12GB + 512GB ऑप्शन के लिए EUR 599 (लगभग 56,600 रुपए) रखी जा सकती है। वहीं दूसरी ओर Ultra वर्जन 16GB + 512GB वैरिएंट के लिए EUR 799 (लगभग 75,500 रुपए) में आ सकता है।
यह भी पढ़ें: Vivo V50 Lite स्मार्टफोन 6500mAh की महाबली बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, देखें प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स