POCO अपने एक नए फोन POCO F7 पर काम कर रहा है। यह फोन बाजार में POCO F7 Ultra और POCO F7 Pro के बाद कुछ चुनिंदा बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है। अभी हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जो POC F7 के ग्लोबल लॉन्च टाइमलाइन को लेकर जानकारी दे रही है। कुछ समय पहले इस फोन को BIS सर्टिफिकेशन पर भी देखा गया है, इसका यह भी मतलब है कि इस फोन को इंडिया के बाजार में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते है कि इस फोन में क्या मिल सकता है और यह कब लॉन्च हो सकता है।
अगर हम एक X Post को देखते हैं तो जो Yogesh Brar की ओर से की गई है तो इससे यह जानकारी मिलती है कि POCo F7 को मई के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी यह सामने नहीं आया है कि इस फोन को ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है कि यह इंडिया के बाजार में एंट्री लेगा। अगर कंपनी की पिछली टाइमलाइन की बात करें तो कंपनी अपने फोन्स को पहले ग्लोबली लॉन्च करती है, इसके बाद कुछ हफ्तों के अंदर अपने फोन्स को इंडिया के बाजार में लॉन्च किया जाता है।
यह भी पढ़ें: एयरटेल ने अपने इन ग्राहकों के लिए पेश कर दिया ये धांसू प्लान, बेनेफिट देखकर फटी रह जाएंगी आँखें
POCO की ओर से आधिकारिक तौर पर अभी कोई कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा आपको यह भी जानकारी दे देते है कि इस फोन को BIS पर मॉडल नंबर 25053PC47I के तौर पर देखा जा चुका है, इसका यह भी मतलब है कि यह फोन इंडिया के बाजार में भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
अभी कुछ दिनों पहले ही, POCO के हेड हिमांशु टंडन ने यह टीज किया था कि वह इंडिया के बाजार में जल्द ही POCO F7 Ultra को लॉन्च करने वाले हैं। यह जानकारी X पर पोस्ट करके दी गई थी। इसके अलावा कुछ समय पहले इन्होंने इंडिया के यूजर्स से यह सवाल किया था कि इस डिवाइस को इंडिया में लाना चाहिए कि नहीं? ऐसे में यूजर्स ने सकारात्मक उत्तर दिए थे।
ऐसे में यह भी कयास लगाए जा रहे है कि इंडिया के बाजार में POCO F7 और POC F7 Ultra को इंडिया के बनार में लाया जा सकता है। यह भी जानकारी मिल रही है कि मिड-रेंज फोन POCO F7 Pro को इंडिया में स्किप किया जा सकता है। हालांकि, इस समय यह सब आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है।
POCO F7 को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि यह Redmi Turbo 4 Pro के तौर पर इंडिया में आ सकता है। इसे चीन में लॉन्च किया जा चुका है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 7550mAh की बैटरी भी मिलती है। इस फोन में एक 6.83-इंच की OLED, 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश और 3200 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। फोन को एंड्रॉयड 15 के साथ HyperOS 2 पर आधारित है।
इस फोन में आपको एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा OIS के साथ और एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलने वाला है। फोन में एक 20MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलने वाला है। डिस्प्ले पर आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: 150 रुपये के इस छोटू डिवाइस से खटारा कूलर बन जाएगा AC का ‘बाप’, देने लग जागेगा शिमला वाली कूलिंग