Poco F7
POCO F7 5G को इंडिया के बाजार में 24 जून को लॉन्च किया जाने वाला है। इस फोन में आपको क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है। इसी कारण ऐसा माना जा रहा है कि फोन को फ्लैगशिप लेवल परफॉरमेंस, सबसे दमदार गेमिंग फीचर के अलावा धाकड़ बैटरी से लैस करके लॉन्च किया जाने वाला है। इसे देखकर ऐसा माना जा रहा है कि फोन प्रीमियम मिड-रेंज में फिट होने वाला है।
POCO F7 में इंडिया के बाजार में के 7550mAh की बैटरी मिल सकती है। यह बैटरी फोन में 90W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है। इसके अलावा इसमें आपको 22.5W की रीवर्स चार्जिंग क्षमता मिल सकती है। फोन को स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा अगर इस फोन के AnTuTu Score देखते हैं तो यह 2.1 मिलियन है। इसी को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि यह फोन फ्लैगशिप लेवल परफॉरमेंस से लैस होने वाला है। इस प्रोसेसर को ताकत देने के लिए फोन में 12GB की LPDDR5X रैम होने वाली है, इसके अलावा फोन में आपको UFS 4.1 स्टॉरिज मिल सकती है। फोन में आपको मल्टीटास्किन्ग क्षमता मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें: iQOO Z10 Lite 5G को खरीदने से पहले चेक कर लें ये टॉप 5 ऑल्टरनेटिव मोबाइल फोन, इन बातों का भी रखें खयाल
POCO F7 स्मार्टफोन में आपको कई दमदार गेमिंग फीचर भी मिल सकते हैं। फोन में 3D IceLoop System मिलने वाला है जो AI टेम्परेचर कंट्रोल से लैस है। इसके अलावा इसमें आपको 6000mm2 Vapour Cooling Chamber से लैस होने वाला है। फोन में WildBoost Gaming Optimization 4.0 भी मिलने वाला है।
POCO F7 स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन में एक 50MP का Sony IMX882 सेन्सर OIS के साथ दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस होने की भी संभावना है। इस फोन में आपको एक 20MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिल सकता है। स्मार्टफोन को 6.83-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसमें IP68 रेटिंग भी होगी, जो फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देने वाली है।
POCO F7 स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर इंडिया के बाजार में 24 जून, 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में आपको दमदार स्पेक्स के साथ साथ सबसे बेहतरीन फीचर और गजब का डिजाइन भी मिल सकता है।
ऐसा माना जा रहा है कि ग्लोबल बाजार में फोन के स्पेक्स में कुछ बदलाव हो सकते हैं। इंडिया के बाजार में POCO F7 5G को 7550mAh की बैटरी पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा ऐसा माना जा रहा है कि ग्लोबल मॉडल में 6500mAh की ही बैटरी होने वाली है। हालांकि, अन्य फीचर दोनों ही रीजन में एक जैसे हो सकते हैं। जैसे फोन में ग्लोबल मार्केट में भी स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा यहाँ भी फोन को डुअल कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
अभी के लिए प्राइस को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसका मतलब है कि सभी को POCO F7 5G के इंडिया प्राइस के लिए 24 जून तक का इंतज़ार करना होगा। हालांकि, इस बीच अगर इसे लेकर कोई जानकारी आती है तो हम आपको इस बारे में जरूर जानकारी देने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: सबसे कम बिजली खाते हैं ये वाले 5 Cooler, मिनटों में चढ़ा देते हैं कंपकंपी, कीमत भी कम