पोको (Poco) अपनी नई GT-series स्मार्टफोन Poco F4 GT को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। स्मार्टफोन को 26 अप्रैल 20:00 GMT (27 अप्रैल 1:30 PM IST) को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अभी फोन के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की है लेकिन अफवाह है यह इस साल चीन में लॉन्च हुए Redmi K50 Gaming Edition का रीबैज फोन होगा। उम्मीद कर सकते हैं कि फोन को समान स्पेक्स के साथ पेश किया जाता है। जर्मन वैबसाइट WinFuture के ज़रिए Roland Quandt ने Poco F4 GT के नए रेंडर लीक किए हैं।
डिवाइस को पोको यैलो, ग्रे और ब्लैक रंगों में देखा जा सकता है। Poco F4 GT दरअसल Redmi K50 Gaming स्मार्टफोन जैसा ही दिखाई दे रहा है। कंपनी इंटरनल हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में मिलावट कर सकता है।
https://twitter.com/POCOGlobal/status/1517407506586533888?ref_src=twsrc%5Etfw
Poco F4 GT में 64MP Sony IMX686 का मुख्य कैमरा, 8MP 120° अल्ट्रावाइड स्नैपर और 2MP मैक्रो यूनिट दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 20MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
डिवाइस में 6.67 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी और इसे विक्टस प्रोटेक्टशन दिया जाएगा और यह 1B कलर व HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगी।
डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 4700mAh की बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग का साथ दिया जाएगा।