POCO C85 5G को इंडिया के बाजार में दिसम्बर महीने के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकत है। कंपनी ने इस बात की घोषणा बीते मंगलवार को ही कर दी है। यह लॉन्च तारीख उस समय सामने आई है, जब कुछ समय पह नहीं चीनी स्मार्टफोन ब्रांड में इस फोन के इंडिया में लौंछन के संकेत दिए थे। हालांकि, POCO के ओर से मात्र यह घोषणा ही नहीं की गई है कि देश में POCO C85 5G को लॉन्च किया जाने वाला है, बल्कि यह भी सामने आया है कि आखिर इस फोन में क्या मिलने वाला है, इस फोन के स्पेक्स और फीचर आदि की जानकारी भी सामने आ चुकी है। आइए जानते है कि POCO के इस फोन में बैटरी कितनी होगी और इसे कितनी चार्जिंग क्षमता पर लॉन्च किया जाने वाला है।
गौरताबल हो कि, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस फोन को लेकर एक माइक्रोसाइट को भी शुरू कर दिया गया है, जो इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी मुहैया करवा रही है। आइए जानते है कि फोन को इंडिया के बाजार में कब लॉन्च किया जाने वाला है, और इसमें किस तरह के स्पेक्स को जगह दी जा सकती है।
Xiaomi के सब-ब्रांड POCO की ओर से यह घोषणा की जा चुकी है कि POCO C85 5G को इंडिया के बाजार में 9 दिसम्बर को लॉन्च किया जाने वाला है, फोन को इंडिया के बाजार में 12PM IST पर लॉन्च किया जाने वाला है। इंडिया की लॉन्च डेट के अलावा फोन के कुछ स्पेक्स भी सामने आए हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
POCO C85 5G स्मार्टफोन में कंपनी एक 6000mAh की बैटरी को जगह दे सकती है, फोन में इस बैटरी को ताकत देने और बेहद तेजी से चार्ज करने के लिए 33W की Wired Charging और 10W की Wired Reverse Charging क्षमता भी मिलती है। इसके अलावा फोन के डिजाइन से यह भी सामने आ रहा है कि रियर पैनल पर ग्राहकों को कंपनी की ब्रांडिंग भी देखने को मिलने वाली है। इस फोन में एक स्क्वेर कैमरा सेटअप मिलने वाला है, जो बैक साइड में टॉप राइट कॉर्नर पर नजर आता है।
हालांकि, फोन के ज्यादातर स्पेक्स अभी भी सामने नहीं आए हैं, अभी कुछ समय में इस आगामी फोन को लेकर स्पेक्स आदि सामने आ जाने वाले हैं लेकिन कंपनी ने इसके पहले ही डुअल रियर कैमरा यूनिट को टीज कर दिया है, इस फोन में एक 50MP का प्राइमेरी AI कैमरा मिलता है। इसके अलावा इस फोन को इंडिया के बाजार में Flipkart पर सेल किया जाने वाला है। फोन के अन्य डिटेल्स जैसे प्रोसेसर, डिस्प्ले और इंडिया प्राइस कुछ समय में आ सकते हैं। अभी के लिए इन्हें लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: OMG! 63000 रुपये से भी सस्ता मिल रहा iPhone 16, पहली बार हुआ इतना भयंकर प्राइस ड्रॉप