POCO C71 India Launch
POCO इंडिया में अपने नए बजट फोन को जल्द ही लॉन्च करने वाला है। यह फोन POC C61 की ही पीढ़ी का नया फोन होने वलय है। हालांकि, POCO C61 के मुकाबले आगामी फोन में कुछ अपग्रेड आपको मिलने वाले हैं, आपको डिस्प्ले, परफॉरमेंस और कैमरा में कुछ अपग्रेड मिलने वाले हैं। कंपनी ने इस फोन को लेकर कहा है कि इसे सेगमेंट के मोस्ट आई-फ़्रेंडली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
आइए जानते हैं कि आखिर इस नए फोन में आपको क्या मिलने वाला है, और इसका प्राइस क्या होने वाला है।
POCO C71 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की बात करें तो इसे 4 अप्रैल अप्रैल को लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक X Post के माध्यम से दी है। आप इस पोस्ट को यहाँ देख सकते हैं।
POCO C71 को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में आपको एक 6.88-इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस फोन में आपको TUV Low Blue Light मिलने वाली है। इसके अलावा फोन में Flicker Free और Circadian सर्टिफिकेशन भी मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको वेट डिस्प्ले सपोर्ट भी मिलने वाला है। इस फोन के प्रोसेसर को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, इस फोन में आपको 6GB की रैम के साथ स्टॉरिज बढ़ाने की क्षमता भी मिलने वाली है। इसके अलावा फोन में आपको IP52 रेटिंग भी दी जा रही है। फोन को एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा इसमें आपको 5200mAh की बैटरी पर 15W की चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने वाली है।
कैमरा की बात करें तो इस फोन में आपको एक 32MP का प्राइमेरी शूटर मिलने वाला है। इस फोन में एक अन्य कैमरा भी होने वाला है। फोन में एक 8MP का फ्रन्ट कैमरा भी दिया जा सकता है। फोन के टीजर को देखते हैं तो पता चलता है कि इसमें आपको स्प्लीट ग्रिड डिजाइन मिलने वाला है। इसके अलावा फोन में आपको फ्लैशी कैमरा मॉड्यूल भी मिलने वाला है। इसके अलावा फोन में आपको एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी दिया जाने वाला है।
POC C71 स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में 7000 रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस को Flipkart पर सेल किया जाने वाला है। फोन को खरीदने वालों को इसमें कई कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। आप इस फोन को पावर ब्लैक, कोरल ब्लू और डेसर्ट गोल्ड कलर में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Realme का ये दमदार फोन हुआ सस्ता, ऑफर के साथ बिक रहा कौड़ियों के दाम, देखें किस जगह चल रही सेल