Flipkart पर Flipkart Big Billions Day Sale 2025 का आयोजन 23 सितम्बर से होने वाला है। हालाँकि, अगर आप Flipkart Plus के ग्राहक हैं तो आपको सेल का अर्ली एक्सेस भी दिया जाने वाला है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Flipkart की इस फेस्टिव सेल में आप Google Pixel 9 को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं। फोन को आप 40000 रुपये के अंदर के प्राइस में खरीद सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि फोन का असल लॉन्च प्राइस 79,999 रुपये है। हालाँकि, आप इसे बेहद ही कम प्राइस में खरीद पायेंगे। आइये अब आपको Flipkart Sale में मिल रही इस डील के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी देते हैं।
हम जानते है कि यह सेल 23 सितम्बर को शुरू होने वाली है। ऐसे में 12GB की रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को बेहद ही सस्ते में खरीदने का मौक़ा आपको मिल रहा है। फोन का इस मॉडल का असल प्राइस 79,999 रुपये है। हालाँकि, सेल के दौरान फोन को आप फोन को 64,999 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। हालाँकि, Flipkart के टीजर की मानें तो Pixel 9 को 40000 रुपये के अंदर के प्राइस में खरीदा जा सकेगा।
अगर Flipkart की और से जारी किये गए टीजर को देखा जाये तो जानकारी मिलती है कि फोन को 3-,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है। इससे यह भी संकेत मिलता है कि फोन को 40000 रुपये के अंदर के प्राइस में ही सेल में दौरान बेचा जाने वाला है। हालाँकि, असल प्राइस को लेकर जल्द ही जानकारी आ सकती है। इसका यह भी मतलब है कि Pixel 9 को असल कीमत के मुकाबले आधे प्राइस में सेल के दौरान सेल किया जायेगा।
Google Pixel 9 को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि यह फोन दमदार स्पेक्स और फीचर्स पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में एक 6.9-इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है जो FHD+ रेजोल्यूशन पर आती है। इसके अलावा यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। डिस्प्ले पर आपको HDR सपोर्ट के साथ साथ 2700 निट्स की ब्राइटनेस भी दी जा रही है। इसके साथ साथ डिस्प्ले पर Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन भी मिलता है। इस फोन में Google Tensor G4 प्रोसेसर मिलता है, इसमें 12GB तक की रैम के साथ साथ 256GB स्टोरेज भी दी जा रही है। इस फोन में एक 4700mAh की बैटरी भी मिलती है जो 45W की चार्जिंग क्षमता से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, जो OIS से लैस है। फोन में आपको 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया जा रहा है। फोन के फ्रंट पर कंपनी ने एक 10।5MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। यह कैमरा हाई-क्वालिटी वीडियो कॉल्स लेने में सक्षम है।
हम जानते है कि गूगल का यह फोन एक दमदार और बेहतरीन फोन है, इस फोन में गजब का कैमरा और बेहतरीन डिज़ाइन मिलता है। ऐसे में अगर आपको यह फोन सस्ते में मिल रहा है तो आपको इस ऑफर को हाथ से जाने नहीं देना चाहिए। यह फोन Flipkart Big Billions Days Sale में बेहद ही सस्ते में मिलने वाला है।