Google Pixel 9 Pro XL
अगर आप लंबे समय से Google Pixel 9 Pro XL खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब आपके पास इसका सबसे बेहतरीन मौका है। प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की लिस्ट में शुमार यह डिवाइस अब शानदार छूट के साथ रिलायंस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। खास बात यह है कि इस ऑफर के लिए किसी पुराने फोन के एक्सचेंज की जरूरत नहीं है।
Pixel 9 Pro XL (256GB स्टोरेज, 16GB रैम, ऑब्सीडियन कलर) को भारत में 1,24,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन अभी रिलायंस डिजिटल इस डिवाइस को मात्र 94,999 रुपए में बेच रहा है, यानी यहां आपकी सीधे 30,000 रुपए की बचत हो रही है।
इतना ही नहीं, अगर आप IDFC FIRST Bank के क्रेडिट कार्ड से EMI के जरिए पेमेंट करते हैं, तो आपको अतिरिक्त 7.5% का इंस्टेंट डिस्काउंट (12,500 रुपए तक) भी मिलेगा। इस ऑफर के बाद फोन की प्रभावी कीमत सिर्फ 82,499 रुपए रह जाती है। कुल मिलाकर यह डील आपको 42,500 रुपए की भारी छूट देती है।
यह भी पढ़ें: असली कहानी पर बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ने जीता सबका दिल, IMDb पर मिली 9.7 की रेटिंग, OTT पर कब आ रही?
इस फोन में 6.7 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस देता है। यह HDR सपोर्ट करता है और Gorilla Glass Victus 2 से प्रोटेक्टेड है। गूगल के एआई-पावर्ड कैमरा सिस्टम की वजह से फोटोग्राफी में यह फोन जबरदस्त परफॉर्म करता है। यह डिवाइस Google के लेटेस्ट Tensor G4 चिपसेट पर काम करता है, जो AI बेस्ड फीचर्स और स्मूद परफॉर्मेंस देता है।
रियर साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जो 50MP प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ), 48MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5x ऑप्टिकल ज़ूम वाले 48MP टेलीफोटो सेंसर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 42MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5060 mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
अगर आप एक हाई-एंड स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो Google Pixel 9 Pro XL पर चल रही यह डील आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकती है। इतनी बड़ी छूट शायद ही फिर जल्द मिले, इसलिए मौका हाथ से न जाने दें।
यह भी पढ़ें: Oneplus Nord 5 में होगा 50MP का सेल्फी कैमरा, 8 जुलाई के लॉन्च से पहले ही हो गया ऐलान