मोबाइल निर्माता कंपनी सोनी ने अपने स्मार्टफ़ोन एक्सपिरिया Z5 प्रीमियम का पिंक वर्जन आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. अभी तीन महीने पहले ही कंपनी ने पिंक सोनी एक्सपिरिया Z5 प्रीमियम को पेश किया था. कंपनी ने ट्वीट कर इस फ़ोन के लॉन्च के बारे में जानकारी दी है.
https://twitter.com/sonyxperia/status/719798721907712000
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
हालाँकि अभी तक कंपनी ने इस फ़ोन की कीमत, लॉन्च डेट, और इसे किस मार्किट में पेश किया जाएगा के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है. लेकिन ख़बरों के अनुसार यह फ़ोन कुछ एशियाई देशों जैसे- होंग-कोंग, ताइवान और चीन में जरुर पेश हो सकता है. यह स्मार्टफ़ोन मई से कुछ बाज़ारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
इसे भी देखें: मिज़ू M3 नोट की पहली फ़्लैश सेल, सिर्फ 7 मिनट में सेल हुए 1 लाख यूनिट्स
इसे भी देखें: मिज़ू प्रो 6 की तस्वीरें, स्पेक्स, बेंचमार्क स्कोर लीक