लुक के मामले में ये स्मार्टफ़ोन बिलकुल समान है और इसकी फिनिश एप्पल के जेट ब्लैक कलर जैसी है.
पिछले महीने आई कुछ खबरों के अनुसार कहा जा रहा था कि सैमसंग अपने गैलेक्सी S7 एज का ग्लॉसी ब्लैक कलर का वर्ज़न जल्द ही पेश करने जा रहा है. और अब ये बात सच होती नज़र आ रही है. बता दें कि SamMobile ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि सैमसंग 9 दिसम्बर को अपना पर्ल ब्लैक वर्ज़न पेश करने जा रहा है.
अगर स्पेक्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 5.5.-इंच की क्वाडHD सुपर AMOLED डिस्प्ले और 2.5GHz का ओक्टा-कोर एक्सीनोस 8890 चिपसेट 4GB की रैम होने के आसार हैं. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढाया जा सकता है.
अगर कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 12MP का रियर कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ दिया गया है. साथ ही इसमें एक 5MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. इसके अलावा फ़ोन में एक 3000mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है.