Paytm Maha Cashback Sale का आयोजन किया जा रहा है, यह सेल 9 अक्टूबर से शुरू हुई थी, और यह 15 अक्टूबर तक चलने वाली है। अब बात आती है कि आख़िर आपको इस सेल में किन प्रोडक्ट्स पर बम्पर डिस्काउंट और भारी छूट मिल रही है। जैसे कि हमने आपको 9 अक्टूबर से ही बताना शुरू कर दिया था कि आपको आखिर किन प्रोडक्ट्स पर बेस्ट डील्स मिल रही है।
हालाँकि एक डील के आगे सभी डील कहीं न कहीं फेल होती नजर आती है। क्योंकि आज हम आपको ऐसी एक डील के बारे में बताने वाले हैं, जिसके बारे में जानकारी आप वाकई हैरान हो जायेंगे। जी हाँ अगर आप एप्पल iPhone X को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि Paytm Maha Cashback Sale में आपको इस मोबाइल फोन को खरीदने का एक बढ़िया मौक़ा मिल रहा है, क्योंकि आपको iPhone X के 256GB सिल्वर, 256GB स्पेस ग्रे, 64GB सिल्वर और iPhone X 64GB स्पेस ग्रे मॉडल्स पर Rs 22,000 का बम्पर डिस्काउंट मिल रहा है।
आपको यह भी बता देते हैं कि आप अगर ICICI बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करके आप किसी भी प्रोडक्ट पर 10 फीसदी का कैशबैक मिलने वाला है। अब बात करते हैं कि आख़िर आपको कौन सा मॉडल किस कीमत में मिलने वाला है, तो आइये शुरू करते हैं और जानते हैं। अगर हम Paytm Maha Cashback Sale में Apple iPhone X के 256GB सिल्वर मॉडल की बात करें तो यह आपको MOBFESTIVE22K कूपन कोड का इस्तेमाल करके इस डिवाइस को Rs 22,000 के कैशबैक के साथ लगभग Rs 81,599 में ले सकते हैं।
इसके अलावा अगर हम Apple iPhone X के 256GB स्पेस ग्रे मॉडल की चर्चा करें तो इसे भी आप इसी कूपन कोड का इस्तेमाल करके Rs 22,000 के कैशबैक के साथ मात्र Rs 79,999 की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर अब बात करें Apple iPhone X 64GB सिल्वर मॉडल की तो आपको बता देते हैं कि इसे आप इसी कूपन कोड का इस्तेमाल करके Rs 22,000 के कैशबैक के साथ लगभग Rs 66,900 की कीमत में खरीद सकते हैं। अगर आप इसका एक अन्य कलर वैरिएंट यानी iPhone X 64GB स्पेस ग्रे मॉडल खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको Rs 22,000 का कैशबैक पाने के लिए इसी कूपन कोड का इस्तेमाल करना होगा। इस कैशबैक के बाद आप इस मॉडल को मात्र Rs 66,988 में ले सकते हैं।
गौरतलब हो कि इसी सेल में आपको iPhone 6 मोबाइल फोन को भी आप बम्पर प्राइस में ले सकते हैं, आईफोन 6 को 14000 रूपये की कीमत के अन्दर खरीद सकते हैं। Apple iPhone 6 को पेटीएम मॉल पर 24,246 रूपये की कीमत में लिस्टेड किया गया है जहां कम्पनी 5050 रूपये का कैशबैक ऑफर कर रही है। अगर आप MALLFESTIVE8050 प्रोमो कोड का उपयोग करते हैं तो 5050 रूपये का कैशबैक और 3000 रूपये का पेटीएम मॉल कैशबैक युनीक प्रोमोकोड मिलेगा जिसके बाद यह आईफोन 16,196 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा iPhone 6 को ICICI क्रेडिट या डेबिट कार्ड द्वारा खरीदने पर कम्पनी 10% का कैशबैक भी ऑफर कर रही है। ICICI के कैशबैक के बाद यह iPhone 6 14,577 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह कैशबैक iPhone 6 के 32GB वैरिएंट पर उपलब्ध है। यहां से खरीदें