एप्पल आईफोंस पर पेटीएम का ज़बरदस्त कैशबैक

Updated on 04-Dec-2018
HIGHLIGHTS

पेटीएम आज आईफोन X, आईफोन 8 प्लस, आईफोन 7 आदि को खरीदने पर भारी कैशबैक ऑफर कर रहा है जिससे इनकी कीमतें काफी कम हो गई हैं।

अगर आप आईफोन के शौक़ीन हैं और एक नया आईफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आज पेटीएम परम इल रही कुछ ख़ास डील्स का लाभ उठा कर कई आईफोंस को कम दाम में खरीद सकते हैं। आज पेटीएम मॉल पर कई आईफोंस पर भारी कैशबैक मिल रहा है और साथ ही इन फोंस को नो कॉस्ट EMI पर खरीदने का विकल्प भी उपलब्ध है। इन फोंस में आईफोन X, आईफोन 8 प्लस, आईफोन 7 आदि शामिल हैं।

Apple iPhone X 64 GB

इस आईफोन की कीमत पेटीएम मॉल पर 82,480 रूपये रखी गई है लेकिन अगर आप IPH6500 प्रोमो कोड का उपयोग करते हैं तो 6500 रूपये का कैशबैक पा सकते हैं और इस आईफोन को 75,980 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। साथ ही इस फोन को पेटीएम द्वारा नो कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है। यहां से खरीदें 

Apple iPhone 8 Plus 64 GB

आईफोन 8 प्लस के 64 GB वैरिएंट को पेटीएम मॉल पर 71,490 रूपये की कीमत में लिस्टेड किया गया है लेकिन MOB5500 प्रोमो कोड के ज़रिए इसे खरीदने पर 5500 रूपये का कैशबैक पा सकते हैं। और इस आईफोन को 65,990 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। यहां से खरीदें 

Apple iPhone 7 32 GB

एप्पल आईफोन 7 के 32 GB वैरिएंट की कीमत 39,694 रूपये रखी गई है और IPH3000 कोड के ज़रिए इसे खरीदते हैं तो 3000 रूपये का कैशबैक पा सकते हैं। कैशबैक पाने के बाद इसकी कीमत कम होकर 36,694 हो जाती है। यहां से खरीदें 

Apple iPhone 6 32 GB

एप्पल के आईफोन 6 की कीमत पेटीएम पर 23,799 रूपये रखी गई है और अगर आप MOB2000 प्रोमो कोड का उपयोग कर इसे खरीदते हैं तो 2000 रूपये का कैशबैक पाकर इस डिवाइस को मात्र 21,799 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। यहां से खरीदें 

Apple iPhone SE 32 GB

इस आईफोन की कीमत 18,887 रूपये रखी गई है लेकिन MOB1000 कूपन कोड का उपयोग करने पर इस डिवाइस पर 1000 रूपये का कैशबैक मिल रहा है जिससे इसकी कीमत कम होकर 17,887 रूपये हो गई है। यहां से खरीदें 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :