Panasonic Eluga 530 को कम्पनी ने Rs 8,999 के प्राइस में लॉन्च किया है और यह मोबाइल फोन कई ऑनलाइन चैनल्स पर सेल के लिए उपलब्ध है।
पैनासोनिक ने भारत में अपनी Eluga सीरीज़ का नया मोबाइल फोन Panasonic Eluga 530 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को Rs 8,999 के प्राइस में लॉन्च किया गया है और ये कई ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। Panasonic Eluga Ray 530 दो रंगों ब्लैक और ब्लू में उपलब्ध है।
लेटेस्ट फोन कंपनी के AI असिस्टेंट अर्बो हब ऐप के साथ आता है। डिवाइस में मल्टी-फंक्शन FPS बटन भी दिया गया है जिसके ज़रिए यूज़ेस अपने फोन के ऐप्स को एक सिंगल टच से एक्सेस कर सकते हैं तथा इसका उपयोग सेल्फी क्लिक करने के लिए भी किया जा सकता है।
Panasonic Eluga 530 की स्पेसिफिकेशन
पैनासोनिक Eluga Ray 530 में 5.7 इंच की HD+ बिग व्यू डिस्प्ले दी गई है और यह फोन 1.3 GHz क्वैड-कोर प्रोसेसर से लैस है तथा 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। सुरक्षा के लिए डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।
फोन 13 मेगापिक्सल के ऑटोफोकस रियर कैमरा के साथ आता है तथा सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसके साथ फ़्लैश भी मौजूद है। कैमरा ऐप में बोकेह इफ़ेक्ट, टाइम-लैप्स, ऑटो सीन डिटेक्शन जैसे मोड्स शामिल किए गए हैं।
कनेक्टिविटी विकल्प
पैनासोनिक Eluga Ray 530 एंड्राइड 8.0 ओरियो पर काम करता है और 3000mAh की बैटरी से लैस है। फोन का मेजरमेंट 152.4 x 72.18 x 8.3 mm और वज़न 141 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.1,माइक्रो USB 2.0 पोर्ट, GPS, GLONASS, डुअल-सिम और 3.5mm का ऑडियो जैक ऑफर करता है। इसके अलावा डिवाइस में एक्सलेरोमीटर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट और फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं।