इस स्मार्टफ़ोन में 2GB की रैम मौजूद है, साथ ही यह एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
अपने स्मार्टफ़ोन प्रोफाइल को बढ़ाते हुए आज पैनासोनिक ने बाज़ार में एक नया स्मार्टफ़ोन एलुगा टैप उतारा है. कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 8,999 रखी है और इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में 4G VoLTE का सपोर्ट भी मौजूद है.
अगर पैनासोनिक एलुगा टैप स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले दी गई है. यह क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.25GHz है. साथ ही इसमें 2GB की रैम भी दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फ़ोन को 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसका वजन 138 ग्राम है. यह 2800mAh की बैटरी से लैस है. यह स्मार्टफ़ोन शैम्पेन गोल्ड और सिल्वर ग्रे रंग में मिलेगा. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है और इसमें GPS और वाई-फाई जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.