Panasonic Eluga Ray 800 को भारत में लांच कर दिया गया है। यह फ़ोन octa-core SoC के साथ full-HD डिस्प्ले में 16:9 आस्पेक्ट राशन के साथ आता है। Panasonic का यह फ़ोन AI आधारित Arbo Hub assistant से लैस है। Eluga Ray 800 में आपको 13-megapixel ऑटोफोकस रियर कैमरा और साथ ही 8-megapixel का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। इसमें आपको 4,000mAh बैटरी मिलती है। इसके साथ ही स्मार्टफोन 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आता है और इसमें स्टोरेज के तौर पर 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा फ़ोन में आपको ड्यूल सिम सपोर्ट और बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
Panasonic Eluga 800 को भारत में 9,999 रुपए में लाया गया है। इसके साथ ही इस फ़ोन को यूज़र्स e-commerce प्लेटफॉर्म्स से और साथ ही रीटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। यह फ़ोन केवल गोल्ड कलर में ही उपलब्ध कराया गया है।
ड्यूल सिम के साथ Panasonic Eluga 800 Android 7.0 Nougat पर चलता है और इसमें 5.5 इंच full-HD (1080×1920 pixels) डिस्प्ले 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। फ़ोन में आपको Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन मिलता है। इसके साथ ही इसमें octa-core SoC का इस्तेमाल किया गया है जिसमें 1.8GHz शामिल है। यह फ़ोन 4GB RAM के साथ आता है। ऑप्टिक्स में आपको Panasonic Eluga 800 में 13-megapixel कैमरा सेंसर LED फ़्लैश के साथ इसके बैक पर मिलता है। इसके साथ ही इसमें 8-megapixel फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Panasonic Eluga 800 में 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे microSD card से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ओप्तिओंस में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS, FM radio, Micro-USB port, के साथ एक 3.5mm हेडफ़ोने जैक मिलता है। Eluga 800 में मौजूद सेंसर्स के तौर पर accelerometer, ambient light sensor, fingerprint sensor और proximity sensor शामिल हैं। फ़ोन में 4,000mAh बैटरी दी गयी है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
पॉप-अप सेल्फी कैमरा से लैस Oppo F11 Pro भारत में लॉन्च, कीमत Rs 24,990