टेलीकॉम कम्पनी और ब्लैकबेरी ब्राण्ड की लाइसेंसी ऑप्टिमस इन्फ्रॉकॉम लिमिटेड (BSE: 530135) ने आज भारत में Blackberry KEY2 LE लॉन्च करने की घोषणा की। डिवाइस 12 अक्तूबर 2018 से केवल अमेज़न इंडिया पर बिकेगा।
फिजिकल कीबोर्ड पसंद करने वालों के लिए खास डिज़ाइन का ब्लैकबेरी QWERTY कीबोर्ड का आनंद देगा और कीमत भी सब के बजट में होगी। बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए तैयार नया Blackberry KEY2 LE दुनिया के सबसे सुरक्षित स्मार्टफोनों में शामिल है और यह लेटेस्ट एंड्राइड 8.1 Oreo पर काम करता है।
Blackberry KEY2 LE में 1.8GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 4GB रैम का पावर है। स्मार्टफोन में का 64GB की जबरदस्त इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा सकते हैं। Blackberry KEY2 LE में शक्तिशाली 3000mAh क्षमता की बैट्री है जो हर तरह के उपयोग के बावजूद 22 घंटे तक बैकअप देगी।
Blackberry KEY2 LE में 13+5MP डुअल और 8MP फ्रंट कैमरे हैं। इसमें कई शानदार इन-बिल्ट फीचर हैं जैसे पैनोरमिक सेल्फी मोड, सेल्फी इनहांसमेंट, गूगल लेन्स कैमरा इंटीग्रेशन और रीयल टाइम बुके मोड।
स्मार्टफोन में ब्लैकबेरी के प्री-लोडेड सेक्युरीटी और प्रोडक्टिवीटी ऐप के साथ BlackBerry, BlackBerry® Password Keeper, Privacy Shade, BlackBerry® Hub और अन्य फीचर्स हैं जो एंड्रॉयड का सबसे सुरक्षित अनुभव देते हैं।
नए लॉन्च पर ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम लिमिटेड के एग़्जीक्युटिव डायरेक्टर श्री हरदीप सिंह ने कहा, ‘‘आज पूरी दुनिया का काम-काज डाटा पर निर्भर करता है। सुरक्षा और निजता लोगों की सबसे बड़ी प्राथकिता है। इसलिए ऑप्टिमस में हम अपने ग्राहकों को सबसे भरोसेमंद मोबाइल फोन सेवा का अनुभव देना चाहते हैं। हम Blackberry KEY2 LE लॉन्च को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इससे देश में सबसे सुरक्षित स्मार्टफोन का हमारा पोर्टफोलियो और दमदार हो जाएगा।”
नए Blackberry KEY2 LE का बुनियादी गुण उसकी जबरदस्त उपयोगिता है। यह दो अकाउंट उपयोग करने की सुविधा देता है। आप आसानी से ड्रैग और ड्रॉप कर एप्लीकेशंस जैसे कि फेसबुक मैसेंजर और Instagram क्लोन कर सकते हैं। पर्सनल और प्रोफेशनल अकाउंट पर आना-जाना आसान है। यह दो सिम को सपोर्ट करता है। फिजिकल कीबोर्ड पर 52 प्रोग्रामेबल शॉर्टकट से आप आसानी से और बिना परेशानी अपना काम कर सकते हैं।
Blackberry KEY2 LE 12 अक्तूबर 2018 से केवल अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होगा। इसकी कीमत Rs 29990 होगी। गौरतलब है कि पहली बार स्मार्टफोन का स्पेस ब्लू कलर वैरियंट मिलेगा। इच्छुक ग्राहक अमेज़न इंडिया पर ‘Notify Me’ ऑप्शन का इस्तेमाल करें जो कल से से शुरू होगा।