Oppo ने अपने Find X मोबाइल फोन को पिछले साल लॉन्च किया था, हालाँकि एक नया पेटेंट सामने आया जो एक पॉप-अप और साइड स्लाइडर डिजाईन वाला फोन दिखा रहा है। यह मॉडल जो सामने आया है उसके माध्यम से एक स्लाइडिंग सिस्टम सेकंड डिस्प्ले पैनल पर नजर आ रहा है। हालाँकि यह Find X से काफी अलग है। लेकिन यह देखने में Vivo के पॉप-अप सेल्फी कैमरा डिजाईन की तरह ही लग रहा है।
LetsGoDigital रिपोर्ट की बात करें तो आपको बता देते हैं कि 29 जनवरी को Oppo की ओर से एक पेटेंट को पब्लिश किया गया था, यह एक ऐसे स्मार्टफोन के लिए था, जो दो डिस्प्ले के साथ आयेगा। इसमें आपको साइड-स्लाइडर डिजाईन भी नजर आने वाला है। हालाँकि इसमें आपको एक फोल्डेबल फॉर्म-फैक्टर नजर आ रहा है, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इस पेटेंट को अप्रैल 2018 में फाइल किया गया था।
अगर हम इस इमेज पर गौर करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें जो साइड-स्लाइडर पॉप-अप डिस्प्ले दिखाई दे रहा है, यह कुछ Vivo V15 Pro मोबाइल फोन में मौजूद पॉप-अप सेल्फी कैमरा की तरह ही काम करता है। यहाँ आपको एक प्राइमरी स्क्रीन नजर आ रही है, जो सेकेंडरी डिस्प्ले को होल्ड किये हुए हैं।
यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि आखिर कैसे Oppo की ओर से एक इस तरह की डिस्प्ले को अपने फोन ने दिया जाता है। ऐसा भी हो सकता है कि सेकेंडरी डिस्प्ले को मात्र एक नोटिफिकेशन डिस्प्ले के तौर पर ही इस्तेमाल किया जाने वाला है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
यह भी पढ़ें:
बस मिनटों में Adhaar Card को DL से करें लिंक, ये है तरीका
नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कैसे प्राप्त करें Aadhaar Card?