Oppo Reno 2F को पिछले साल अगस्त में launch किया गया था और इसका price Rs 25,990 रखा गया है। फोन के बैक पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है और फोन में एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा मोड्यूल रखा गया है। नवम्बर में एक बार फोन का दाम कम हुआ था और अब एक बार फिर इसकी कीमत में कटौती की गई है जिसके बाद डिवाइस Rs 21,990 में मिल रहा है। नए प्राइस के साथ phone को Amazon India की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
Oppo Reno 2F दो शानदार रंगों लेक ग्रीन और ओशन ब्लू विकल्प में पेश किया गया है। Oppo Reno2 F में 6.53-inch full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है और रेज़ोल्यूशन 1,080 x 2,340 पिक्सल है। डिस्प्ले को कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है और डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। डिवाइस को 3D कर्व्ड बॉडी दी गई है और Reno 2F के कैमरा को ड्यूरेबल को ड्यूरेबल ग्लास में रखा गया है।
Oppo Reno2 F मीडियाटेक हीलियो P70 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। आपको बता दें कि फोन में 4000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो VOOC फ़्लैश चार्ज 3.0 सपोर्ट करती है। यह 30 मिनट में डिवाइस को 51% तक चार्ज कर सकती है।
अब कैमरा की बात करें तो Oppo Reno2 F क्वाड रियर कैमरा से लैस है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का Samsung GM1 सेंसर है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर है और इसका अपर्चर f/2.2 है। तीसरे और चौथे कैमरा की बात करें तो ये 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर्स हैं। कैमरा सेटअप में 10x डिजिटल ज़ूम और लो फोटोग्राफी के लिए अल्ट्रा नाईट मोड 2.0 ऑफर करता है। हालाँकि, विडियो स्टेबलाइज़ेशन के लिए यह EIS के साथ नहीं आया है।