Holi के आसपास ही Oppo ने भी अपने फोन्स के कलर के साथ कुछ नया किया है। असल में, Oppo India ने अपने Oppo Reno 13 को एक नए कलर में फिर से पेश कर दिया है, ऐसा भी कह सकते है कि कंपनी ने अपने Reno13 को एक नए कलर ऑप्शन में एंट्री दी है। असल में, अब आप Oppo Reno13 को नए Sky Blue कलर में भी खरीद पाएंगे। आइए जानते है कि आप रंगों के त्योहार Holi से पहले Oppo Reno13 के इस नए कलर वैरिएन्ट को कितने में, कहाँ से और कैसे खरीद सकते हैं। हालांकि, हम आपको वो तीन महत्त्वपूर्ण पॉइंट भी बताने वाले हैं, जो इस फोन को खरीदने के लिए आपको प्रेरित कर सकते हैं। आइए सबसे पहले इसकी कीमत और सेल डिटेल्स पर नजर डालते हैं।
Oppo Reno13 के नए Sky Blue Color मॉडल को आप Flipkart के अलावा Oppo की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। फोन की सेल 20 मार्च से शुरू हो जाने वाली है। आपको जानकारी के लिए यह भी बता देते है कि इस फोन को आप ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन बाजार से भी खरीद सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ चुनिंदा स्टोर्स का ही रुख करना होगा, जहां यह मिल रहा है, हो सकता है कि यह आपको Oppo के एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोर से मिल जाए। Oppo Phone के प्राइस की बात करें तो इसका 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल 39,999 रुपये में आता है। इसके अलावा अगर आप फोन के 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को खरीदते हैं तो यह आपको 43,999 रुपये के प्राइस में मिलने वाला है।
Oppo India की ओर से Reno13 के नए Sky Blue कलर मॉडल को लॉन्च किया है। इसका समय होली से मैच कर रहा है, ऐसे में रंगों के त्योहार से पहले ही कंपनी ने अपने फोन का नया रंग वाला मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर मिलता है, जो 80W की SuperVOOC चार्जिंग क्षमता से लैस है। इसके अलावा फोन में आपको IP66, IP68 और IP69 रेटिंग भी मिलती है, जो फोन को एक दमदार फोन बनाती है। आइए अब इस फोन के 3 सबसे महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर नजर डालते हैं, जो आपको Oppo के इस फोन को खरीदने से पहले चेक करने चाहिए।
अगर आप Oppo Reno13 को इस समय नए कलर वैरिएन्ट में खरीदना चाहते हैं तो आपको यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि यह IP69 के साथ आता है। ऐसे में यह फोन वाटरप्रूफ हो जाता है। हालांकि, मैं आपसे यही कहूँगा कि Holi करीब है ऐसे में आपको अपने फोन को पानी से बचाना चाहिए। अगर किसी भी कारण से आपके फोन में पानी जाता है तो आपका फोन खराब हो सकता है। यह पहला ऐसा बिन्दु है जो आपको इस फोन को खरीदने के लिए प्रेरित कर सकता है।
Oppo के इस फोन में आपको एक 6.59-इंच की 1.5K OLED Pro XDR डिस्प्ले मिलती है, जो 1200 निट्स की ब्राइटनेस से लैस है। इसके अल्वा इसमें आपको Aerospace-grade aluminium frame मिलता है, फोन में आपको गोरिला ग्लास 7i का सपोर्ट भी मिलता है। इसी कारण यह फोन ज्यादा मजबूत होने के साथ साथ ही बेहतरीन और प्रीमियम भी लगता है।
Oppo के इस फोन में आपको एक 50MP का Primary Sensor मिलता है, इसके अलावा फोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है। फोन में एक 2MP का monochrome लेंस भी दिया जा रहा है। अगर बैटरी को देखते हैं तो इस फोन में एक 5600mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की SUPERVOOC चार्जिंग क्षमता मिलती है।
यह भी पढ़ें: Digital Payment: डरे नहीं, इन 5 बातों के साथ बिंदास करें डिजिटल लेनदेन, जल्दी से डायरी में कर लें नोट