OPPO Reno कंपनी की VOOC 3.0 तकनीक के साथ किया जाएगा पेश

Updated on 24-Mar-2019
HIGHLIGHTS

चीन में कंपनी की ओर से जल्द ही अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज यानी Oppo ‘Reno’ लॉन्च की जाने वाली है। यह Oppo का नया सब-ब्रांड होने वाला है, जिसके तहत कंपनी की ओर से कई स्मार्टफोंस को लॉन्च किये जाने की चर्चा चल रही है।

OPPO की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक बिना किसी तर्क के इस समय स्मार्टफोंस में मौजूद तेज़ क्विक चार्ज तकनीक है। जहां OPPO कार चार्जर्स को सुपरसोनिक SuperVOOC फीचर के साथ लॉन्च कर रही है, वहीं कंपनी ने योह भी खुलासा किया है कि यह तकनीक आगामी OPPO Reno में देखने को नहीं मिलेगी। इसके बजाए Reno में लेटेस्ट VOOC 3.0 तकनीक को शामिल किया जाएगा। 

OPPO के VP ने शुक्रवार को वेबो पर एक पोस्ट में खुलासा किया है कि क्यों Reno में SuperVOOC तकनीक को शामिल नहीं किया जा सकता है। उनके अनुसार, फोन के कोम्पोनेंट्स के स्पेस और बैटरी के साइज़ से संबन्धित SuperVOOC की अपनी कुछ रिक्वाइरमेंट होती हैं। Reno उन रिक्वाइरमेंट को पूरा नहीं कर पता है, यह एक बड़ी बैटरी कैपेसिटी के साथ आता है जिसका साइज़ काफी छोटा हो सकता है। यह फास्ट चार्जिंग तकनीक VOOC 3.0 द्वारा संचालित होगी। Bryan Shen ने यह भी खुलासा किया कि नई VOOC 3.0 नई तकनीक का इस्तेमाल करती है जो VOOC 2.0 के मुक़ाबले 23.8% फास्ट चार्जिंग टाइम ऑफर करता है। VOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक लो-वोल्टेज पल्स एल्गॉरिथ्म पर आधारित है। यह चार्जिंग तकनीक 30 मिनटों में डिवाइस को 0-75% तक चार्ज कर सकता है। 

चीन में कंपनी की ओर से जल्द ही अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज यानी Oppo ‘Reno’ लॉन्च की जाने वाली है। यह Oppo का नया सब-ब्रांड होने वाला है, जिसके तहत कंपनी की ओर से कई स्मार्टफोंस को लॉन्च किये जाने की चर्चा चल रही है। हालाँकि अभी तक इस सीरीज के बारे में ज्यादा कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा कहा जा सकता है कि कंपनी जल्द ही इस सीरीज को चीन में लॉन्च कर सकती है। आपको बता देते हैं इस सीरीज के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं आई है। लेकिन ऐसा कहा जा सकता है कि 10 अप्रैल को इस सीरीज को पेश किया जाने वाला है। 

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

Tata Sky और Airtel Digital TV सभी यूजर्स को दे रहे हैं फ्री स्पोर्ट्स चैनल्स

OMG!!! तो इस कारण जल्दी ख़त्म होगी है आपके फोन की बैटरी और मोबाइल डाटा

 

 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :