अभी Oppo Reno के लॉन्च में कुछ समय बचा है लेकिन इसे लेकर लीक और अफवाहों का सिलसिला निरंतर जारी है। आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को लेकर काफी कुछ सामने आ चुका है। हालाँकि अब Oppo की ओर से ही Oppo Reno के कैमरा स्पेक्स भी सामने आये हैं। यह मोबाइल फोन पहले ही ऑनलाइन माध्यम से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इसके अलावा अब यह लिस्टिंग दिखा रही है कि इस मोबाइल फोन में एक बढ़िया कैमरा सेटअप होने वाला है, ऐसा सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में को चीन में 10 अप्रैल को लॉन्च किया जाने वाला है। इसका मतलब है कि हम सभी जल्द ही इस मोबाइल फोन से रूबरू होने वाले हैं।
अभी तक हम जानते हैं कि इस मोबाइल फोन में यानी Oppo Reno मोबाइल फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है, साथं ही यह कैमरा 10x ज़ूम से लैस होगा। आपको बता देते हैं कि इस लिस्टिंग से यह भी सामने आ रहा है कि यह मोबाइल फोन एक 48MP के कैमरा से लैस होगा, और यह Sony IMX586 सेंसर होने वाला है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी मिलने वाला है, और तीसरे कैमरा के तौर पर आपको मोबाइल फोन में एक 13MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलने वाला है, जो 10X लोसलेस ज़ूम के साथ आयेगा।
चीन में OPPO Reno स्मार्टफोन के तीन वैरिएंट्स पेश किए जाएंगे, डिवाइस के एक वैरिएंट में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा, दूसरे वैरिएंट में 6GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलेगा और तीसरे वैरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दिया जाएगा। इन वैरिएंट्स को कम्पनी कई कलर्स में पेश करने वाली है।
नेबुला पर्पल कलर वैरिएंट को केवल 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा, वहीं मिस्ट पिंक मोडले केवल 6GB रैम और 256GB स्टोरेज केसाथ आएगा। एक्सट्रीम नाईट ब्लैक वैरिएंट को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज तथा 6GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया जाएगा। फोग सी ग्रीन कलर में 6GB रैम और 256GB स्टोरेज तथा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलने वाला है।
OPPO Reno Snapdragon 710 को पहले ही फुल स्पेक्स के साथ TENAA पर देखा जा सकता है। स्मार्टफोन का मेजरमेंट 156.6 x 74.3 x 9mm है और इसका वज़न 185 ग्राम है। स्मार्टफोन में 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुल HD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आती है। यह नौच-लेस डिस्प्ले इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
स्मार्टफोन में 3,680mAh की बैटरी दी गई है जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 2.2 GHz स्नैपड्रैगन 710 मोबाइल प्लेटफार्म से लैस है और यह ColorOS 6.0 पर काम करता है जो एंड्राइड 9.0 पाई पर आधारित है। स्मार्टफोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है।
फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है जो कि 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और LED फ़्लैश के साथ आता है। रियर साइड पर वर्टीकल डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि सोनी का IMX586 48 मेगापिक्सल का सेंसर है और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। डिवाइस में 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता अपनी Reno सीरीज़ को 10 अप्रैल को रिलीज़ करने वाला है और इस सीरीज़ में दो अन्य मॉडल्स भी मौजूद हैं जो स्नैपड्रैगन 855 द्वारा संचालित हैं, इनमें से एक 5G-रेडी डिवाइस है जबकि दूसरा 4G LTE उप्पोर्ट करता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
JioSaavn और Gaana के एनुअल सब्सक्रिप्शन पैक में हुई कटौती
बड़े काम की है ये WhatsApp की नई 'प्राइवेसी सेटिंग'