Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन के माध्यम से सामने आ चुका है कि CPH1919 फोन को Oppo Reno के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इस सर्टिफिकेशन के माध्यम से यह भी सामने आ रहा है कि CPH1917 और CPH1921 भी कन्फर्म हो चुके हैं। यह मोबाइल फोन स्नेपड्रैगन 710 और 5G वर्जन में आने वाले हैं। अगर हम CPH1919 की चर्चा करें तो इसे मास्टर लू बेंचमार्किंग प्लेटफार्म पर देखा गया है, इसके अलावा इसमें आपको इम्प्रेसिव स्कोर भी मिल रहे हैं। इसके अलावा यहाँ इसके कुछ मुख्य स्पेक्स भी सामने आये हैं।
इए बेंचमार्क की लिस्टिंग में आपको यह भी देखने में मिल रहा है कि Oppo Reno मोबाइल फोन में आपको एक FHD+ 2340×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा इसमें आपको स्नेपड्रैगन 855 मोबाइल प्लेटफार्म मिलने वाला है। अभी हाल ही में आई एक रिपोर्ट की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस लिस्टिंग में CPH1919 मॉडल में आपको एक 6.65-इंच की डिस्प्ले मिल रही है। साथ ही ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक नौच-लेस डिस्प्ले मिल रही है। साथ ही मोबाइल फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलने वाला है। फोन में एक लिक्विड कुलिंग भी मिलने वाला है, जो डिवाइस के तापमान को सही रखने में सहायक है।
ऐसा भी सामने आ रहा है कि मोबाइल फोन में आपको एक 8GB की रैम मिलने वाली है, साथ ही इसमें आपको इन्टरनेट स्टोरेज के तौर पर 256GB की स्टोरेज भी मिल रही है। इस बेंचमार्किंग साइट पर अगर हम स्कोर आदि की बात करें तो इसे 389,386 स्कोर मिले हैं। ऐसा भी सामने आ रहा है कि कंपनी इसका एक 5G रेडी वैरिएंट भी लाने वाली है।
कैमरा आदि को देखते हैं तो हमें पता चलता है कि फोन में आपको एक ट्रायंगल शेप वाला पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलने वाला है, साथ ही यह एक 16MP का लेंस होने वाला है, जो LED फ़्लैश के साथ आयेगा। इसके अलावा फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिल सकता है। आपको गताब देते हैं कि फोन में Sony IMX586 का 48MP+8MP+13MP का कैमरा मोड्यूल मिलने वाला है। यह कैमरा 10X हाइब्रिड ज़ूम के साथ आने वाला है। फोन में आपको VOOC 3.0 फ़्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक 4,065mAh क्षमता की बैटरी मिलने वाली है।
इस मोबाइल फोन यानी Oppo Reno को चीन के बाजारों में अलग अलग चार रंग वाले ऑप्शन्स में लॉन्च किया जा सकता है। इस मोबाइल फोन को आप मिडनाइट ब्लैक, सी ग्रीन, नेब्युला पर्पल और पिंक रंगों में ले सकते हैं। इसके अलावा अभी तक मोबाइल फोन की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
Airtel और Jio की भीडंत में कौन निकला आगे?
BSNL की Bharat Fiber सर्विस हुई लॉन्च…