आगामी Oppo Reno स्मार्टफोन काफी समय से रुमर्स में बना हुआ है। डिवाइस के बारे में सामने आए लीक्स से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि डिवाइस क्या ऑफर करने वाला है। डिवाइस को 10 अप्रैल को चीन में लॉन्च किया जाएगा और अब डिवाइस के ग्लोबल लॉन्च की तारीख का भी खुलासा भी होगा गया है।
Oppo का यह फ्लैगशिप डिवाइस 10 अप्रैल को चीन में लॉन्च किया जाएगा और इसके बाद कम्पनी 24 अप्रैल को डिवाइस ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी। Oppo का यह इवेंट Zurich, Switzerland में दोपहर 2 बजे (5:30PM IST) लॉन्च होगा।
अब तक सामने आए लीक्स से पता चलता है कि Oppo Reno एक फ्लैगशिप डिवाइस होगा जो ओप्पो का पहला डिवाइस होगा जो 5G सपोर्ट के साथ आएगा। यह डिवाइस ओप्पो के लेटेस्ट 10x ज़ूम फीचर के साथ आएगा जिसे MWC 2019 में दिखाया गया था।
डिवाइस में फुल-स्क्रीन डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91 प्रतिशत होगा। ऐसा पॉप-अप सेल्फी कैमरा की बदौलत मुमकिन हो पाया है और रेंडर में युनीक ‘Sharkfin’ डिज़ाइन को भी देखा गया है। डिवाइस को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाने की उम्मीद है और यह डिवाइस कॉपर ट्यूब लिक्विड कूलिंग तकनीक के साथ आगा जिससे ओवरहीटिंग की समस्या को दूर किया जा सकता है।
Oppo Reno के बैक पर ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने की उम्मीद है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर होगा, दूसरा 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल सेंसर होगा और तीसरा 13 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप लेंस होगा।
Oppo का यह हाई-एंड डिवाइस VOOC 3.0 सुपर फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगा। हाल ही में सामने आए रेंडर से संकेत मिलते हैं कि डिवाइस चार रंगों सी ग्रीन, मिडनाईट ब्लैक, पिंक और नेबुला पर्पल में लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस का निचला वर्जन Oppo Reno Lite नाम से लॉन्च किया जा सकता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
पांच फ्लैगशिप स्मार्टफोंस जो आते हैं Rs 40,000 से अधिक की कीमत में
Oppo Reno मोबाइल फोन के कैमरा स्पेक्स आये सामने, ट्रिपल कैमरा से लैस होगा स्मार्टफोन