6200mAh की बैटरी और दमदार कैमरा के साथ लॉन्च किया जाएगा Oppo Reno 15, सामने आए मुख्य स्पेक्स

Updated on 11-Nov-2025

Oppo ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह अपनी अगली पीढ़ी की Reno 15 Series को 17 नवंबर 2025 को चीन में लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले ही इस सीरीज़ के स्पेसिफिकेशंस और वेरिएंट्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं, इस लीक से फोन के डिजाइन, कैमरा और बैटरी जैसे मुख्य स्पेक्स जानकारी सामने आई है। ऐसा माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन सीरीज में ओपो दो फोन्स को लॉन्च कर सकती है, एक स्टैन्डर्ड मॉडल यानि Oppo Reno 15 और एक Pro मॉडल यानि Oppo Reno 15 Pro। आइए अब इन दोनों ही फोन्स के स्पेक्स आदि पर एक नजर डालते हैं।

Oppo Reno 15 Specifications (Rumored)

China Telecom डेटाबेस पर मॉडल नंबर PLW110 वाला एक नया स्मार्टफोन देखा गया है, जो संभवतः Oppo Reno 15 हो सकता है। लिस्टिंग के अनुसार, यह एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन होगा जिसमें 6.32-इंच OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन (2640 x 1216 पिक्सल) प्रदान करती है। डिस्प्ले का साइज इसे वन-हैंड यूज़ के लिए बेस्ट ऑप्शन के तौर पर सामने रख रहा है।

परफॉरमेंस के मामले में भी दमदार होंगे Oppo Phones

यह MediaTek Dimensity MT6899 प्रोसेसर पर लॉन्च होने वाले हैं, जो संभवतः Dimensity 8400 या 8450 हो सकता है। यह प्रोसेसर बेहतर बैटरी एफिशिएंसी और परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है, जिससे यह मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए फोन को एक बेस्ट चॉइस बना सकता है। इतना ही नहीं, अगर रैम और स्टॉरिज को देखा जाए तो फोन को 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB, और 16GB+1TB मॉडल में लॉन्च किया जा सकता है।

कैमरा देखकर गदगद हो जाएंगे आप?

फोटोग्राफी के लिए, Oppo Reno 15 में एक 200MP प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है, इसके अलावा फोन में आपको एक 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP टेलीफोटो सेंसर भी मिल सकता है। इस कैमरा सेटअप के अलावा फोन में एक 50MP का सेल्फी कैमरा भी होने वाला है। यह डिवाइस Android 16 पर आधारित ColorOS 16 पर चलने वाला है।

बैटरी के मामले में बेस्ट माना जा सकता है?

बैटरी की बात करें तो फोन में 6,200mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाली है। इसके अलावा यह फोन NFC सपोर्ट, अल्युमिनियम एलॉय फ्रेम, और USB Type-C पोर्ट के साथ आएगा। लिस्टिंग के अनुसार, Reno 15 कई आकर्षक रंगों में लॉन्च होगा, जिनमें Aurora Blue, Starlight Bow, Canele Brown, और Star Pink शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: ओटीटी पर आई दिल दहला देने वाली हॉरर फिल्म, एंडिंग देख पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन, IMDb रेटिंग इतनी

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :