Oppo Reno 15 series launch date in China on November 17 leaks
Oppo ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह अपनी अगली पीढ़ी की Reno 15 Series को 17 नवंबर 2025 को चीन में लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले ही इस सीरीज़ के स्पेसिफिकेशंस और वेरिएंट्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं, इस लीक से फोन के डिजाइन, कैमरा और बैटरी जैसे मुख्य स्पेक्स जानकारी सामने आई है। ऐसा माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन सीरीज में ओपो दो फोन्स को लॉन्च कर सकती है, एक स्टैन्डर्ड मॉडल यानि Oppo Reno 15 और एक Pro मॉडल यानि Oppo Reno 15 Pro। आइए अब इन दोनों ही फोन्स के स्पेक्स आदि पर एक नजर डालते हैं।
China Telecom डेटाबेस पर मॉडल नंबर PLW110 वाला एक नया स्मार्टफोन देखा गया है, जो संभवतः Oppo Reno 15 हो सकता है। लिस्टिंग के अनुसार, यह एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन होगा जिसमें 6.32-इंच OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन (2640 x 1216 पिक्सल) प्रदान करती है। डिस्प्ले का साइज इसे वन-हैंड यूज़ के लिए बेस्ट ऑप्शन के तौर पर सामने रख रहा है।
यह MediaTek Dimensity MT6899 प्रोसेसर पर लॉन्च होने वाले हैं, जो संभवतः Dimensity 8400 या 8450 हो सकता है। यह प्रोसेसर बेहतर बैटरी एफिशिएंसी और परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है, जिससे यह मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए फोन को एक बेस्ट चॉइस बना सकता है। इतना ही नहीं, अगर रैम और स्टॉरिज को देखा जाए तो फोन को 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB, और 16GB+1TB मॉडल में लॉन्च किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए, Oppo Reno 15 में एक 200MP प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है, इसके अलावा फोन में आपको एक 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP टेलीफोटो सेंसर भी मिल सकता है। इस कैमरा सेटअप के अलावा फोन में एक 50MP का सेल्फी कैमरा भी होने वाला है। यह डिवाइस Android 16 पर आधारित ColorOS 16 पर चलने वाला है।
बैटरी की बात करें तो फोन में 6,200mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाली है। इसके अलावा यह फोन NFC सपोर्ट, अल्युमिनियम एलॉय फ्रेम, और USB Type-C पोर्ट के साथ आएगा। लिस्टिंग के अनुसार, Reno 15 कई आकर्षक रंगों में लॉन्च होगा, जिनमें Aurora Blue, Starlight Bow, Canele Brown, और Star Pink शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: ओटीटी पर आई दिल दहला देने वाली हॉरर फिल्म, एंडिंग देख पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन, IMDb रेटिंग इतनी