भारत में इस दिन आ रही Oppo Reno 15 Series, 200MP कैमरा और बहुत कुछ, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

Updated on 02-Jan-2026

Oppo Reno 15 Series का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए खुशखबरी है. इस फोन सीरीज की लॉन्ट डेट कन्फर्म हो गई है. कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि वह अपनी लोकप्रिय Reno सीरीज का विस्तार करते हुए भारत में Oppo Reno 15 Series लॉन्च करने जा रही है. इस बार Oppo Reno 15 Series में तीन फोन लॉन्च किए जाएंगे. आइए आपको इस फोन सीरीज की खास बात बताते हैं.

Oppo Reno 15 Series को भारत में 8 जनवरी को पेश किया जाएगा. इस बार Oppo Reno 15 Series लाइनअप में तीन मॉडल शामिल होंगे. इसमें Oppo Reno 15 Pro 5G, Oppo Reno 15 Pro Mini 5G और Oppo Reno 15 5G शामिल हैं. Pro और Pro Mini मॉडल्स में 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.

जबकि पोर्ट्रेट्स के लिए 50-मेगापिक्सल का 3.5x टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. इसमें 100-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी दिया गया है. ये सभी कैमरे (फ्रंट, मेन, अल्ट्रा-वाइड, टेलीफोटो) 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग को 60fps तक सपोर्ट करेंगे. व्लॉगर्स के लिए इसमें ‘डुअल-व्यू वीडियो’ और रिकॉर्डिंग के दौरान फोटो खींचने की क्षमता भी होगी.

Reno 15 5G की बात करें तो इसमें 50MP मेन कैमरा, 50MP टेलीफोटो (3.5x जूम) और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेंगे. सेल्फी के लिए इसमें भी 50MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर दिया गया है.

AI फीचर्स

Reno 15 सीरीज में ओप्पो ने AI Editor 3.0 पेश किया है, जो एडिटिंग को चुटकियों का खेल बना देगा. AI Portrait Glow फीचर चेहरे पर प्राकृतिक चमक और लाइटिंग को एडजस्ट करता है. यह आसपास के वातावरण के आधार पर लाइटिंग और कलर को बैलेंस करती है, जिससे फोटो नेचुरल लगती है.

मुख्य कैमरे पर डुअल कन्वर्जन गेन (Dual Conversion Gain) वीडियो सपोर्ट है, जो टफ लाइटिंग (जैसे बहुत ज्यादा धूप या अंधेरा) में भी डायनामिक रेंज को बेहतर बनाता है.

कंपनी ने कहा है कि दिखने में ये फोन जितने स्टाइलिश हैं, उतने ही मजबूत भी हैं. फोन्स में एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही, इनमें HoloFusion टेक्नोलॉजी दी गई है. धूल और पानी से बचाव के लिए ये फोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ आएंगे, जो इन्हें काफी ड्यूरेबल बनाते हैं.

Reno 15 Pro Mini में 6.32-इंच का कॉम्पैक्ट AMOLED डिस्प्ले (93.35% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो) हो सकता है. जबकि Reno 15 Pro में बड़ा 6.78-इंच AMOLED पैनल होने की उम्मीद है. Reno 15 में 6.59-इंच का डिस्प्ले हो सकता है. सभी मॉडल्स में फुल-HD+ रेजोल्यूशन और प्रो वेरिएंट्स में हाई पीक ब्राइटनेस मिलेगी.

परफॉर्मेंस और बैटरी

लीक्स बताते हैं कि छोटा पैकेट ‘Pro Mini’ परफॉर्मेंस में बड़ा धमाका करेगा. Reno 15 Pro Mini में MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट होने की संभावना है. कॉम्पैक्ट होने के बावजूद, इसमें 6,200mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसका वजन लगभग 187 ग्राम होने की उम्मीद है.

संभावित कीमत और उपलब्धता

यह सीरीज Flipkart, Amazon और ओप्पो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगी. पिछली रिपोर्ट्स के आधार पर, Oppo Reno 15 Pro Mini (12GB/256GB) की बॉक्स कीमत 64,999 रुपये हो सकती है. हालांकि, ऑफर्स और डिस्काउंट के बाद इसकी रिटेल कीमत 59,999 रुपये के आसपास रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: भूल कर भी न लें ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला ये iPhone, नए साल पर Apple का बड़ा अपडेट, कई डिवाइस हो गए ‘बेकार’

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :