Oppo भारत में अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट का विस्तार करने की तैयारी में है. कंपनी Reno 14 सीरीज़ के तहत एक और नया फोन Oppo Reno 14 FS 5G जल्द ही लॉन्च कर सकती है. इसके लॉन्च की अधिकारिक पुष्टि से पहले ही YTECHB की एक रिपोर्ट में फोन से जुड़ी प्रमुख जानकारियों का खुलासा किया गया है, जिसमें इसके स्पेसिफिकेशन, डिज़ाइन और संभावित कीमत शामिल हैं। आइए सभी डिटेल्स जानते हैं.
YTECHB की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन में Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट दिया जा सकता है. यह स्मार्टफोन ColorOS 15.0.2 पर चलेगा, जो Android 15 आधारित होगा. फोन में 6.57-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. रैम और स्टोरेज की बात करें तो Reno 14 FS 5G में 12GB तक की रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है.
कैमरा डिपार्टमेंट में यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है. इसमें 50MP का Sony IMX882 मेन सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल हो सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. इसके अलावा, इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
फोन में IP69 रेटिंग मिल सकती है, जिससे यह डस्ट और वॉटर रेज़िस्टेंट होगा. इसके साथ ही, फोन में गूगल सर्कल टू सर्च, गूगल जेमिनाई, AI 2.0 और कई अन्य स्मार्ट AI टूल्स भी मिलने की उम्मीद है.
प्राइसिंग की बात करें तो एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, Oppo Reno 14 FS 5G की कीमत लगभग €450 (लगभग 45,000 रुपए) हो सकती है. यह कीमत Reno 14 सीरीज़ के अन्य फोन्स के अनुरूप ही है, जो पहले से ही 35,000 रुपए से 45,000 रुपए के बीच भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं. फोन को दो कलर ऑप्शन्स: ओपल ब्लू और ल्यूमिनस ग्रीन में लॉन्च किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: OTT पर आते ही जमाई धाक! इस सीरीज में अंगूठा देकर चुकानी पड़ती है मन्नत की कीमत, नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड!