Oppo Reno 14 5G समरतफोन को इस महीने की शुरुआत में Reno 14 Pro 5G के साथ लॉन्च किया गया था. इस वैनिला मॉडल को कंपनी ने MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर पर लॉन्च किया था, इसके अलावा फोन में 12GB तक की रैम भी दी जा रही है. इस फोन में आपको एक 6000mAh की बैटरी मिलती है जो 80W की SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट से लैस है. इस फोन में एक 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसके अलावा फोन में एक 50MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है. Reno 14 को कंपनी ने दो कलर में लॉन्च किया था, हालाँकि, अब इसे एक नए कलर में भी खरीदा जा सकता है.
Oppo Reno 14 5G स्मार्टफोन को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल में 37,999 रुपये के अलावा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मोडल में 39,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया था. अब यह दोनों ही मॉडल आपको नए कलर ऑप्शन यानी Mint Green कलर में भी खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस बारे में जानकारी एक प्रेस रिलीज़ के माध्यम से दी है.
अगर आप फोन के 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो इसका प्राइस 42,999 रुपये है. फोन को Oppo India की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon India और कुछ चुनिन्दा ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं. कंपनी ने Oppo Reno 14 को Forest Green और Pearl White कलर में लॉन्च किया था. अब इसे नए कलर में खरीदा जा सकता है.
Oppo Reno 14 5G स्मार्टफोन में एक 6.59-इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट से लैस है, डिस्प्ले पर 1200 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है, डिस्प्ले पर कंपनी ने Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन मिलता है. फोन को पावर देने के लिए आपको इसमें MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर और 12GB तक की रैम मिलती है, फोन में 512GB तक की स्टोरेज भी दी जा रही है. इस फोन को कंपनी ने एंड्राइड 15 पर आधारित ColorOS 15 पर लॉन्च किया गया था.
कैमरा आदि को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि Oppo के इस फ़ो में एक 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, फोन में एक 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी दिया जा रहः ई, इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिल्तः ई. फोन में एक 50MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है. फोन में IP66, के साथ साथ IP68 और IP69 का प्रोटेक्शन भी मिलता है. इसी कारण फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बन जाता है.
Oppo के Reno 14 5G में एक 6000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 80W की SuperVOOC चार्जिंग से लैस है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ साथ ड्यूल नैनो सिम और eSIM का सपोर्ट भी मिलता है. इस फोन में आपको USB Type C कनेक्टिविटी भी दी जा रही है.