Oppo Reno 13 series to launching in India on 9 January what to expect
Oppo कल (9 जनवरी को) भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित Oppo Reno 13 सीरीज को लॉन्च करने करने जा रहा है। यह स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च से पहले ही चर्चाओं में बनी हुई है, जिसकी वजह हैं इससे जुड़ी अफवाहें और लीक भी बड़े पैमाने पर सामने आए थी। इसके अलावा, Oppo और Flipkart की आधिकारिक वेबसाइट्स पर इसके स्पेसिफिकेशन्स को लेकर टीज़र ने लोगों का उत्साह और भी बढ़ा दिया है। Reno 13 सीरीज में दो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाने वाले हैं। यह सीरीज Oppo Reno 13 5G और Oppo Reno 13 Pro 5G को लेकर आ रही है। ये दोनों फोन 2024 में आए Reno 12 लाइनअप के अपग्रेडेड वेरिएंट होने वाले हैं।
Oppo Reno 13 सीरीज को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। ऐसे में हम जानते है कि इस फोन में क्या मिलता है और इसका प्राइस क्या है। हालांकि, अब देखना होगा कि भारत में चीन मॉडल्स से क्या क्या लिया जाता है। दूसरी ओर ऐसा भी सामने आ रहा है कि भारत में आने वाले वेरिएंट्स के स्पेसिफिकेशन्स चीन वेरिएंट्स के जैसे ही हो सकते हैं।
Reno 13 सीरीज को एक प्रीमियम लुक और फील के साथ पेश किया जाने वाला है। इसमें OLED डिस्प्ले और एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम होने की उम्मीद है। दोनों मॉडल्स में Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन और IP69 रेटिंग मिलने वाली है। इसके अलावा, नए कलर और डिजाइन ऑप्शन भी आपको देखने को मिल सकते हैं।
दोनों स्मार्टफोन्स में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर होने की बात सामने आ रही है कि, इसके अलावा फोन्स में 12GB RAM और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज होने की भी उम्मीद की जा रही है। कैमरा को देखें तो Reno 13 Pro खासतौर पर ज्यादा बेहतर हो सकता है, क्योंकि इस फोन में एक दमदार कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। इस फोन में 3.5x टेलीफोटो सुपर ज़ूम लेंस होगा, जो 120x तक डिजिटल ज़ूम की सुविधा देने वाला है। इसके साथ ही, इसमें AI फीचर्स जैसे AI LivePhoto और AI Unblur Photo भी मिलेंगे।
कीमत की बात करें तो Reno 13 की शुरुआती कीमत 32,999 रुपये हो सकती है, जबकि Reno 13 Pro की कीमत 40,000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। लॉन्च के बाद, ये डिवाइसेज़ Flipkart और Oppo की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। आप इन्हें वहीं से जाकर खरीद सकते हैं।