Oppo Reno को आज चीन के Beijing में आयोजित एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा रहा है। चीनी कंपनी के Oppo Reno को दो वैरिएंट्स को पेश किया जा रहा है जिनमें Standard Edition और 10x Zoom Edition शामिल हैं। आज सुबह 11:30 बजे फ़ोन को लॉन्च किया जा रहा है। आप इसके लॉन्च इवेंट को कंपनी की वेबसाइट पर लाइव भी देख सकते हैं। वहीँ इस स्मार्टफोन का ग्लोबल लॉन्च 24 अप्रैल को किया जाना तय है। ओप्पो ने इसका ग्लोबल लॉन्च इवेंट Switzerland के Zurich में आयोजित किया है, जो IST के मुताबिक शाम 5:30 बजे शुरू होगा। फोन के बैक में फोन VOOC 3.0 super fast charging टेक्नोलॉजी सपोर्ट मिल सकता है।
स्मार्टफोन को Sea Green, Midnight Black, Pink और Nebula Purple कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। वहीँ इसके साथ ही अभी तक ऑनलाइन मिले कुछ लीक्स और रेंडर्स से पता चला है कि Oppo Reno एक फ्लैगशिप डिवाइस होगा जो ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आ सकता है। इसमें पहला 48-megapixel Sony IMX586 सेंसर, दूसरा 8-मेगापिक्सल सुपर वाइड एंगल सेंसर और 13 मेगापिक्सल periscope लेंस होगा।
इसके साथ ही यह ओप्पो को पहला डिवाइस होगा जो 5G सपोर्ट के साथ आएगा। स्मार्टफोन ओप्पो के लेटेस्ट 10x zoom feature के साथ आएगा। यह एक हाई एंड डिवाइस होगा जिसमें फुल स्क्रीन डिस्प्ले होगा। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 91% हो सकता है। फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ यूनिक ‘Sharkfin’ डिजाइन होगा। फोन में क्वॉलकॉम Snapdragon 855 chipset का इस्तेमाल किया जा सकता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
Oppo Reno के लॉन्च की डेट आई सामने, जानें डिवाइस के बारे में सामने आई अब तक की सभी डिटेल्स
भारत में Oppo A5 का नया वैरिएंट किया गया लॉन्च, जानिये कीमत