Oppo का एक नया स्मार्टफोन GFXBench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया है. इस स्मार्टफोन को 'Oppo R6051' नाम दिया गया है. इस वेबसाइट पर इस डिवाइस के कई फीचर्स भी पेश किए गए हैं.
Oppo R6051 में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है जिसका रिजल्यूशन 1920x1080p है. इसके अलावा इस डिवाइस में 2.2GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है.
इसके अलावा इस डिवाइस में 20 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है. यह कैमरा फेस डिटेक्शन, HDR और फ्लैश से लैस है.
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में वाई फाई, ब्लूटूथ, GPS, एक्सलरोमीटर, बैरोमीटर, डिजिटल कंपास, गाइरोस्कोप, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मौजूद है.