हाल ही में ओप्पो के अपकमिंग फ़ोन Oppo R19 का पोस्टर लीक हुआ है जिससे फ़ोन के बारे में कुछ खास बातें पता चलीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बात की उम्मीद लगाई जा रही है कि फ़ोन 48 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आ सकता है।
खास बातें:
ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आ सकता है फ़ोन
Oppo R19 का डिस्प्ले डिज़ाइन आया सामने
ड्यूल कैमरा सेट-अप से हो सकता है लैस
स्मार्टफोन निर्माता Oppo के आगामी लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo R19 का कथित पोस्टर हाल ही में लीक हुआ है। चीनी वेबसाइट Weibo द्वारा Oppo R19 के कथित पोस्टर को शेयर किया गया है जहाँ फ़ोन के बैक पैनल पर ग्रेडिएंट पर्पल और ब्लू बैकग्राउंड नजर आ रहा है। इसके बैक पैनल पर फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन में बेजल-लेस डिस्प्ले और ग्रेडिएंट बैक पैनल हो सकता है।
वहीँ इससे पहले की आयी रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा होने का दावा किया गया था। आपको बता दें कि Vivo Nex में सबसे पहले पॉप-अप सेल्फी कैमरा देखने को मिला था। Oppo R19 के लॉन्च के दौरान इसे बाकी कलर वेरिएंट में भी पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही लीक हुए पोस्टर से इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि Oppo R19 स्मार्टफोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है।
Oppo R19 फ़ोन को जल्द चीन में लॉन्च किया जा सकता है। पोस्टर इमेज़ में हैंडसेट का फ्रंट एवं बैक पैनल को दर्शाया गया है। इसके अलावा लीक हुई तस्वीर में फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद नहीं है। वहीँ इस बात की कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है कि कब इस फ़ोन को लॉन्च किया जा सकता है। वहीँ इस बात की उम्मीद लगाई जा रही है कि ओप्पो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo R19 को मार्च 2019 में उतारा जा सकता है।