Oppo ने इस बात की घोषणा की है कि वह अपने Oppo R17 Pro मोबाइल फोन को भारत में 4 दिसम्बर को लॉन्च करने वाला है, इसके अलावा आपको बता दें कि इस लॉन्च के लिए कंपनी की ओर से मीडिया को इनवाइट भी देना शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा आपको बता दें कि इस मोबाइल फोन के लिए आप 1 दिसम्बर से ही प्री-आर्डर कर सकते हैं। इस डिवाइस को अगस्त महीने में ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है, और अब यह भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। इस मोबाइल फोन को एक नए फोग ग्रेडिएंट डिजाईन बैक के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा आपको बता दें कि डिवाइस को कई रंगों में भी लॉन्च किया जा सकता है। इन नए रंगों एम् साथ मोबाइल फोन को भारत में लॉन्च किया जाने वाला है।
अगर हम मोबाइल फोन यानी Oppo R17 Pro मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसमें आपको एक 6.4-इंच की एक FHD+ AMOLED डिस्प्ले 2340×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है, इसके साथ ही आपको इसमें 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो भी मिलने वाला है। इसके अलावा इसमें आपको एक वाटरड्राप नौच भी मिलने वाला है। डिस्प्ले को गोरिला ग्लास 6 से सुरक्षित किया गया है। इसके अलावा इसमें आपको एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। जो काफी तेज़ कहा जा सकता है।
Oppo R17 Pro मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 710 प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा इसे 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज के साथ लिया जा सकता है। यह एंड्राइड 8.1 Oreo पर चलता है।
फोन के फ्रंट कैमरा के तौर पर इसमें आपको एक 12MP का रियर कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा इसमें एक 20MP का सेकेंडरी कैमरा भी है, जो आपको पोर्ट्रेट शॉट लेने में मदद करता है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक TOF 3D सेंसिंग तकनीकी भी मिल रही है। Oppo R17 Pro मोबाइल फोन में एक 3D फेशियल रिकग्निशन मिल रहा है।
Oppo R17 Pro मोबाइल फोन में आपको एक 3,700mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, यह बैटरी SuperVOOC फ़्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस डिवाइस को चीन में 4,299 युआन में चीन में लॉन्च किया गया है, इसे आप भारत में अगर ट्रांसलेट करें तो यह लगभग Rs 44,051 होती है।