अगस्त में Oppo R17 Pro की घोषणा के बाद अभी तक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर मोबाइल फ़ोन के लॉन्च के बारे में किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया है। लेकिन अब सामने आ रहा है कि 11 नवम्बर को इस डिवाइस को चीन में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाने वाला है।
दो महीने पहले यानी अगस्त में फ़ोन निर्माता कंपनी Oppo ने R17 Pro मॉडल की घोषणा कर दी थी लेकिन आधिकारिक तौर पर उसके लॉन्च होने के बारे में नहीं बताया था। अभी भी कंपनी की तरफ से इस विषय पर कोई बयान नहीं आया है। यह फ़ोन मार्किट में कब तक उपलब्ध हो पाएगा, इस बारे में भी अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल खबर ये आ रही है कि Oppo R17 Pro पहली बार 11 नवम्बर को सेल पर उपलब्ध होगा। यह सेल चीन में होगी। दरअसल, हाल ही में ओप्पो ने वेइबो पर एक टीज़र शेयर किया है। यह टीज़र Oppo R17 Pro की चीन में होने जा रही पहली सेल का खुलासा कर रहा है।
जैसा कि कंपनी ने पहले ही, अगस्त में बताया था कि Oppo R17 Pro स्मार्टफोन की कीमत CNY4,300 (€540) यानी लगभग 45,600 रुपए होगी। इस कीमत में आपको 8GB रैम के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि चीनी मार्किट में उतरने के बाद कंपनी इस डिवाइस को बाकी मार्किट में भी जल्द ही उपलब्ध कराएगी। Oppo R17 Pro में आपको 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है जिसका 1080x2340px रेसोल्यूशन है। डिवाइस में वॉटर ड्रॉप नॉच भी आपको मिलेगा।
मोबाइल फ़ोन के ऑप्टिक्स की अगर बात करें तो इसमें 25MP f/2.0 का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फ़ोन Snapdragon 710 Chipset पर काम करता है। इस स्मार्टफ़ोन में 3,700mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिला ग्लास का उपयोग किया गया है।
फोन के बैक पैनल की बात करें तो पैनल ट्रिपल कैमरा से लैस है। फ़ोन का अपर्चर मैकेनिज्म सिस्टम Galaxy Note 9 से काफी मिलता है। R17 Pro में आपको सुपर VOOC चार्जिंग मिलती है जो केवल 40 मिनट में आपकी बैटरी फुल चार्ज करने का दावा करती है।